यूपी में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 'अयोध्या परंपरा संस्कृति' की होगी पढ़ाई, कुलपति ने जारी किया सर्कुलर

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें विश्वविद्यालय और उससे जुड़े सभी कॉलेजों में "अयोध्या परंपरा संस्कृति विरासत" पुस्तक खरीदने पर विचार करने के लिए कहा गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 10:20 AM IST

लखनऊ:  अयोध्या पूरे देश में ही नहीं विश्व में बी एक आकर्षण का केंद्र बन रही है। इतना ही नहीं राम जन्म भूमि अयोध्या अब एक स्थान ही नहीं बल्कि पढ़ने, लिखने और समझने का विषय बनने जा रहा है।बता दें कि अब इसके बारे में कॉलेज के छात्रों को पढ़ाया जायेगा। दरअसल, मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में अयोध्या पर लिखी एक बुक 'अयोध्या परंपरा संस्कृति विरासत' को छात्रों के लिए उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है।

यह है पूरा मामला
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े सभी कॉलेजों में "अयोध्या परंपरा संस्कृति विरासत" पुस्तक खरीदने पर विचार करने के लिए कहा है. जिसमें चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के समस्त प्राचार्य ,सचिव, समस्त महाविद्यालय संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को संबोधित करते हुए अयोध्या पुस्तक खरीदने पर विचार करने की  बात कही गई है।

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति ने जारी किया सर्कुलर
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति ने जारी किया सर्कुलर में लिखा है कि ' किताब 'अयोध्या परंपरा संस्कृति विरासत' जो कि आगर्स बुक सर्विस नई दिल्ली द्वारा 180622 को प्राप्त हुई है, इसे संस्कृत एवं हिंदी भाषा में प्रकाशित किया गया है। इस किताब में दुर्लभ चित्रों का अद्भुत संग्रह है, यह पुस्तक सभी महाविद्यालयों संस्थानों परिसर के लिए उपयोगी रहेगी एक पुस्तक को अपने महाविद्यालय में खरीदने कि लिए विचार करें।'

जानिए कब घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, छात्र इस तरह से कर सकेंगे चेक

प्रयागराज में पढ़े लिखे युवक बन गए गर्लफ्रेंड के प्यार में बाइक चोरों के सरगना, दिया इस कारनामे को अंजाम

Share this article
click me!