यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन नहीं आए आजम, अखिलेश यादव ने उठाया ड्रेस का मुद्दा

Published : May 24, 2022, 01:11 PM IST
यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन नहीं आए आजम, अखिलेश यादव ने उठाया ड्रेस का मुद्दा

सार

यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर चर्चा हुई। इस बीच अखिलेश यादव ने बच्चों के स्कूल ड्रेस के मुद्दे को उठाया।   

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलावर को विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई। इस बीच विधान भवन के मंडप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही नेता विरोधी दल अखिलेश यादव भी इस बीच सदन को संबोधित करेंगे। 

नहीं मौजूद रहे आजम खां, अब्दुल्ला ने लिया कार्यवाही में भाग 

आपको बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन के पटल पर कई अध्यादेश को रखा जाएगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां मंगलवार को सदन में नहीं आए। हालांकि उनके पुत्र औऱ विधायक अब्दुल्ला आजम खां विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं। सोमवार को ही आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली थी। इसके बाद आजम खां वहां से चले गए। 

अखिलेश यादव ने उठाया ड्रेस का मुद्दा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलने वाले ड्रेस के पैसे को लेकर चर्चा करते हुए प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि मंत्री जी मुझे उस दुकान के बारे में जानकारी दे दें जहां 1100 रुपए में बच्चों की दो ड्रेस आ सकें। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बच्चों की डीबीडी बंद तो नहीं कर दी गई है। इसके जवाब में मंत्री सुरेश खन्ना की न बंद करेंगे न ही उनका ऐसा कोई इरादा है। इसी के साथ रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में सरकारी स्कूल में बच्चों के ड्रेस और किताब का मुद्दा उठाया। उनके द्वारा कहा गया कि ड्रेस और किताब बच्चों को समय से नहीं मिल पा रही है। 

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?
UP में ग्रामीण स्टार्टअप क्रांति: योगी सरकार के प्रयासों से गांवों में बढ़ी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार