
लखनऊ। लगभग समूचे उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से पड़ रही हाड़कंपाऊ ठंड आज यानी 24 जनवरी से थोड़ा राहत दे सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बने कई पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो रहा है। हालांकि, राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में रविवार भी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म है। अब बारिश के आसार नहीं है। यूपी के कई इलाकों में सोमवार को दिन में धुंध छाई रही, लेकिन शाम से मौसम ठीक होने की संभावना जताई जा रही है।
शनिवार से तीन डिग्री तक बढ़ा तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दिन का तापमान भी 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। शनिवार रात तक चल रहीं बर्फीली हवाओं से प्रदेश को रविवार को थोड़ी राहत मिली है। इससे पारा 17.5 डिग्री आ गया, जो शनिवार से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं रात घने कोहरे के चलते सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।
आज से कल तक कई जगह बारिश-बिजली की संभावना
भारत मौसम विभाग (IMD)की रिपोर्ट के मुताबिक भी प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने और बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज कोल्ड डे है। कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल भी बारिश की संभावना है। लखनऊ और आसपास के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे।
दो दिन पहले हुई थी तेज बारिश
राजधानी लखनऊ, सेंट्रल यूपी और पूर्वांचल के कई इलाकों शनिवार सुबह करीब 7 बजे से हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश हुई थी। इसके बाद मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश के चलते गलन और बढ़ गई थी। कई जिले कोल्ड डे की चपेट में आ गए थे।
क्या होता है कोल्ड डे
अगर किसी इलाके में लगातार दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और उस दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.5 से लेकर 6.4 डिग्री तक कम हो तो कोल्ड डे होता है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरावट दर्ज हो तो इस सीवियर कोल्ड डे यानी 'गंभीर ठंड वाला दिन' कहा जाता है। सामान्य तापमान की गणना हर 5 दिनों के लिए होती है। यह पिछले 30 सालों से ज्यादा वक्त से उन दिनों का औसत तापमान होता है।
यह भी पढ़ें
Bihar Weather Report: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, जारी हुआ अलर्ट, तेज बारिश के आसार, दिन में रात जैसा नजारा
Weather Report: वर्ष, 1901 के बाद जनवरी में सबसे अधिक बारिश; बर्फबारी से आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।