बिजली विभाग के जेई की गोली मारकर हत्या, अपने क्षेत्र का कर रहे थे निरीक्षण

Published : Jan 17, 2020, 10:15 AM IST
बिजली विभाग के जेई की गोली मारकर हत्या, अपने क्षेत्र का कर रहे थे निरीक्षण

सार

यूपी के मथुरा में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसएसपी शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस के कई टीमें लगाई गई हैं।

मथुरा (Uttar Pradesh). यूपी के मथुरा में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसएसपी शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस के कई टीमें लगाई गई हैं।

क्या है पूरा मामला
आगरा के सेवला जाट के रहने वाले 35 वर्षीय जेई प्रदीप कुमार 5 महीने पहले ट्रांसफर होकर मथुरा आए थे। वर्तमान में वे पानीगांव बिजली घर में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम वे अपने क्षेत्र में विद्युत कार्य देखने निकले थे। इस दौरान दहरुआ गांव के पास अज्ञात हमलवारों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही एसएसपी शलभ माथुर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जेई के लैपटॉप का बैग और बाइक मिली। 

पेट में लगी गोली, हत्या के कारणों का पता नहीं
एस ई देहात अजय गर्ग ने बताया, मृतक का परिवार आगरा में रहता है। जेई काफी व्यवहारिक थे। हत्या क्यों हुई यह अभी कहा नहीं जा सकता। पेट में एक गोली लगी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां