बिजली विभाग के जेई की गोली मारकर हत्या, अपने क्षेत्र का कर रहे थे निरीक्षण

यूपी के मथुरा में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसएसपी शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस के कई टीमें लगाई गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 4:45 AM IST

मथुरा (Uttar Pradesh). यूपी के मथुरा में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसएसपी शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस के कई टीमें लगाई गई हैं।

क्या है पूरा मामला
आगरा के सेवला जाट के रहने वाले 35 वर्षीय जेई प्रदीप कुमार 5 महीने पहले ट्रांसफर होकर मथुरा आए थे। वर्तमान में वे पानीगांव बिजली घर में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम वे अपने क्षेत्र में विद्युत कार्य देखने निकले थे। इस दौरान दहरुआ गांव के पास अज्ञात हमलवारों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही एसएसपी शलभ माथुर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जेई के लैपटॉप का बैग और बाइक मिली। 

पेट में लगी गोली, हत्या के कारणों का पता नहीं
एस ई देहात अजय गर्ग ने बताया, मृतक का परिवार आगरा में रहता है। जेई काफी व्यवहारिक थे। हत्या क्यों हुई यह अभी कहा नहीं जा सकता। पेट में एक गोली लगी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this article
click me!