UPPCS 2018 का रिजल्ट घोषित, टॉप थ्री में बेटियों ने जमाया कब्जा; हरियाणा की अनुज नेहरा टॉपर

Published : Sep 11, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : Sep 12, 2020, 07:56 PM IST
UPPCS 2018 का रिजल्ट घोषित, टॉप थ्री में बेटियों ने जमाया कब्जा; हरियाणा की अनुज नेहरा टॉपर

सार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है। कुल 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से 12 पद खाली रह गए हैं।

प्रयागराज(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है। कुल 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से 12 पद खाली रह गए हैं। UPPCS 2018 में शुरुआती तीन सीटों पर बेटियों ने कब्जा जमाया है। हरियाणा की अनुज नेहरा ने टॉप किया है वहीं हरियाणा की ही संगीता राघव ने दूसरा और यूपी के मथुरा की रहने वाली ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि पीसीएस-2018 का इंटरव्यू बीते 25 अगस्त को पूरा हो चुका था। जिसके बाद से ही जल्द परिणाम घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होनी है। पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की तर्ज पर आयोजित की गई थी। पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों पर भर्ती होनी था। हालांकि इंटरव्यू 984 पदों के लिए आयोजित किया गया। सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था।

ये रहे हैं शुरुआती 5 टॉपर 
UPPCS 2018 में पानीपत हरियाणा की रहने वाली अनुज नेहरा ने पहला स्थान, गुरुग्राम हरियाणा की रहने वाली संगीता राघव ने दूसरा स्थान, मथुरा यूपी की रहने वाली ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान, जालौन यूपी के विपिन कुमार ने चौथा स्थान और पांचवा स्थान पटना बिहार के रहने वाले कर्मवीर केशव ने प्राप्त किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो