
प्रयागराज (Uttar Pradesh). यूपी लोक सेवा आयोग ने छह साल बाद गुरुवार शाम सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा, 2013 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। इसमें स्वदेश कुमार ने टॉप किया है, जबकि प्रदीप पराशर दूसरे और चंद्र प्रकाश मिश्र तीसरे स्थान पर रहे। छात्र आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
24 दिसंबर 2013 को जारी किया गया था विज्ञापन
अवर अभियंता (कृषि अभियंत्रण) (सामान्य चयन) के 98 पदों और विशेष चयन के 10 पदों पर भर्ती के लिए 24 दिसंबर 2013 को विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा 22 और 23 मई 2016 को प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 13745 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 16 अक्तूबर 2019 को जारी किया गया था, जिसमें सामान्य चयन के 518 अभ्यर्थियों और विशेष्य चयन के तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किया गया। इसके बाद 30 नवंबर से 10 दिसंबर 2019 तक इंटरव्यू आयोजित किया गया।
आयोग के सचिव ने कही ये बात
फाइनल रिजल्ट में सामान्य चयन के सभी 89 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जबकि विशेष चयन की 10 रिक्तियों के मुकाबले एक अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया, परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक/कट ऑफ अंक आदि की सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।