UPPSC ने 6 साल बाद जारी किया अवर अभियंता का फाइनल रिजल्ट, 24 दिसंबर 2013 में जारी किया था विज्ञापन

यूपी लोक सेवा आयोग ने छह साल बाद गुरुवार शाम सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा, 2013 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। इसमें स्वदेश कुमार ने टॉप किया है, जबकि प्रदीप पराशर दूसरे और चंद्र प्रकाश मिश्र तीसरे स्थान पर रहे। छात्र आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 5:18 AM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh). यूपी लोक सेवा आयोग ने छह साल बाद गुरुवार शाम सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा, 2013 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। इसमें स्वदेश कुमार ने टॉप किया है, जबकि प्रदीप पराशर दूसरे और चंद्र प्रकाश मिश्र तीसरे स्थान पर रहे। छात्र आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। 

24 दिसंबर 2013 को जारी किया गया था विज्ञापन
अवर अभियंता (कृषि अभियंत्रण) (सामान्य चयन) के 98 पदों और विशेष चयन के 10 पदों पर भर्ती के लिए 24 दिसंबर 2013 को विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा 22 और 23 मई 2016 को प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 13745 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 16 अक्तूबर 2019 को जारी किया गया था, जिसमें सामान्य चयन के 518 अभ्यर्थियों और विशेष्य चयन के तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किया गया। इसके बाद 30 नवंबर से 10 दिसंबर 2019 तक इंटरव्यू आयोजित किया गया। 

आयोग के सचिव ने कही ये बात
फाइनल रिजल्ट में सामान्य चयन के सभी 89 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जबकि विशेष चयन की 10 रिक्तियों के मुकाबले एक अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया, परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक/कट ऑफ अंक आदि की सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश