उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में अब यात्रा के दौरान परिचालक आपकी उम्र पूछेंगे। दरअसल परिवहन निगम प्रशासन के ताजा आदेशों के तहत बस परिचालक के लिए रोजाना उसकी बस में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण अंकित करना अनिवार्य बना दिया गया है। इसका मकसद वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाएं बढ़ाने के लिए सर्वे करना है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेशवासियों की नई सुविधा के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया है। दरअसल यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान परिचालक आपकी उम्र पूछे तो अचंम्भित नहीं होना है। दरअसल यूपी परिवहन निगम प्रशासन के ताजा आदेशों के तहत बस परिचालक के लिए रोजाना उसकी बस में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण अंकित करना अनिवार्य बना दिया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़ा सके सुविधाएं
परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र के प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि प्रशासन के ताजा आदेशों का मकसद केवल यह जानना है कि यूपी परिवहन निगम की बसों में रोजाना यात्रा करने वाले सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों की औसत संख्या कितनी है, ताकि हम उसके आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाएं बढ़ा सकें।
उम्र का कोई प्रमाण नहीं करना होगा पेश
परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र के प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि कुछ भी नया करने से पहले सर्वे तो कराना ही पड़ता है। यात्रियों को उम्र के प्रमाण के रूप में क्या दिखाना होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा यात्री मौखिक रूप से अपनी उम्र बताएंगे। उन्हें कोई प्रमाण नहीं पेश करना होगा। परिचालक उनके द्वारा बताई गई उम्र को ही विवरण में दर्ज करेंगे।
रेलवे की तर्ज पर होगी रोडवेज बस की टिकट बुकिंग
बता दें कि कुछ समय पहले यूपी परिवहन निगम (आगरा क्षेत्र) ने ऑनलाइन बसों में सीटों की बुकिंग की वेबसाइट रेलवे के तर्ज पर तैयार की है। इसका नाम ऑनलाइन यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम रखा गया है। इस वेबसाइट पर यात्री आईडी बनाए बिना भी सीटों की एडवांस और तत्काल में बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर डालकर भी सीटें बुक कराने की सुविधा दी गई है। यह सुविधा लंबी दूरी की बसों में दी जाएगी इसके लिए रोडवेज की एसी कैटेगरी के यात्रियों को ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इनमें पवनहंस, पिंक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वाल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री आनलाइन बुकिंग का लाभ ले सकेंगे।
होली स्पेशल बसों का होगा संचालन
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज से होली स्पेशल बसों का संचालन करने जा रहा है। यात्रियों को इन बसों की सुविधा 22 मार्च तक मिलेगी। होली पर लगभग 3500 साधारण एवं एसी बसें यात्रियों को सफर कराएंगी। इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं।
प्रबंध निदेशक ने जारी किए है निर्देश
बता दें कि उस जारी किए निर्देश में कहा गया है कि 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए। प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अफसरों, चालकों, परिचालकों व कर्मियों के सभी अवकाश को बंद कर दिया जाए। संचालन के दौरान अधिकारी कार्यालय के बजाए बस अड्डे एवं डिपो में मुस्तैद रहें। चालकों व परिचालकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी चार्ट तैयार कर सभी बसें पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं।
लखनऊ में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, बस्ती, बलरामपुर आदि जिलों को जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग व अवध बस अड्डों से सुविधा मिलेगी।