बीएससी पास अंकित चला रहा था फर्जी आधार कार्ड सेंटर, पुलिस ने 8 लोगों को दबोचा

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 209 अंगूठा निशान रबड़ के बने हुए, 137 फर्जी आधार कार्ड, 61 आई रेटीना पेपर पर छपे हुए, 30 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 5 आई स्कैनर, 3 थंब स्कैनर, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण बरामद हुए।

गाजियाबाद: साइबर सेल और सर्विस लाइन टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर फर्जी आधार कार्ड (fake Aadhar card) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह की सदस्य बस अड्डा चौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस मार्केट में यमुना मार्केट बिल्डिंग में फर्जी आधार कार्ड सेंटर चला रहे थे।

पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 209 अंगूठा निशान रबड़ के बने हुए, 137 फर्जी आधार कार्ड, 61 आई रेटीना पेपर पर छपे हुए, 30 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 5 आई स्कैनर, 3 थंब स्कैनर, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण बरामद हुए।

Latest Videos

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीएससी पास अंकित गुप्ता स्टोर को चला रहा था। जिन्होंने असम की आसूजा कंपनी से संपर्क करके आधार कार्ड बनाने की लॉगइन आईडी बनवा ली। इसके बाद नोएडा की फ्रंटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म से कई सुपरवाइजर और ऑपरेटर की आईडी बनवाई, जो अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित हैं।

आरोपी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को टारगेट करके उनके आधार कार्ड बनाते थे। जिसकी एवज में पूरा आधार कार्ड बनाने के 5 हजार रुपये और नाम व पता बदलने के दो-तीन हजार रुपये लेते थे। गिरोह के सदस्यों ने अब तक लगभग 30,000 जी आधार कार्ड बना दिए हैं।

सीओ प्रथम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा से खिलवाड़ करके गिरोह आधार कार्ड बना रहे थे। इन लोगों ने जिनके आधार कार्ड बनाए हैं उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वहीं यूआईडीएआई को भी इसकी सूचना दी गई है। उनके स्तर से भी जांच की जा रही है। बाकी अन्य फरार लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच