यूपी चुनाव 2022 के बाद अखिलेश के गढ़ में बुल्डोजर चलाने की तैयारी, जानें पूरा मामला

एसडीएम आरएन वर्मा शनिवार को पुलिसबल के साथ कस्बे में पहुंचे, यहां उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी प्रकार से अतिक्रमण ना किया जाए। अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते नगर में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। होली का त्योहार नजदीक है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 1:40 PM IST / Updated: Mar 12 2022, 07:12 PM IST

मैनपुरी: यूपी विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अखिलेश यादव के विधानसभा क्षेत्र करहल में प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। शनिवार को एसडीएम आरएन वर्मा ने दल बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

एसडीएम ने दी चेतावनी 
एसडीएम आरएन वर्मा शनिवार को पुलिसबल के साथ कस्बे में पहुंचे, यहां उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी प्रकार से अतिक्रमण ना किया जाए। अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते नगर में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। होली का त्योहार नजदीक है। 

24 घंटे का दिया समय 
उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटा लेने के चेतावनी दी।  साथ ही कहा कि यदि नहीं माने तो महाबली के साथ पुलिस अतिक्रमण हटवाने का कार्य करेगी। तब जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि हथठेले वाले भी अतिक्रमण न बढ़ाएं। सड़क पर हथ ठेले नहीं लगाए जाएंगे। जहां सड़क किनारे जगह खाली रहे वहीं हथठेले लगाए जाएं। 

किया जाएगा चालान 
एसडीएम ने नगर पंचायत को भी निर्देश दिए हैं कि वे नगर पंचायत कर्मी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएं। जो लोग नहीं मान रहें है उनका चालान किया जाए। 

ओपी राजभर ने बुल्डोजर को लेकर BJP सरकार पर कसा तंज
सीएम योगी ने अपनी सभाओं में बुल्डोजर को विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसकी मदद से उन्होंने अपराधियों की अवैध सम्पत्तियों पर नकेल कसी है। तो वहीं, दूसरी ओर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बुल्डोजर का दुरुपयोग किया है। अब इसी मुद्दे पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग बड़ा बुल्डोजर-बुल्डोजर चिल्ला रहे हैं। जहां-जहां चला (बुल्डोजर) वहां जनता पर कोई असर नहीं हुआ. मऊ में चला, गाजीपुर में चला, आजमगढ़ में चला, रामपुर चला, हम वहां सारी सीटें जीत गए। 

Share this article
click me!