अखिलेश ने बीजेपी पर लगाया पैसा बांटकर वोट हासिल करने का आरोप

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट पर समर्थकों के बीच पहुंचे। यहां कुल्हड़ वाली चाय पीते हुए उन्होंने कुछ समर्थकों से बातचीत भी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अखिलेश यादव भाजपा पर बेईमानी से जीतने का आरोप लगाते हुए गांव वालों से पूछते हैं कि उन्हें कितना पैसा दिया गया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2022 6:49 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बेईमानी से जीत हासिल करने का आरोप लगा रहे हैं। पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए धांधली का आरोप लगाने वाले अखिलेश यादव ने अब भाजपा पर पैसे बांटकर वोट हासिल करने का भी आरोप लगाया है।

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट पर समर्थकों के बीच पहुंचे। यहां कुल्हड़ वाली चाय पीते हुए उन्होंने कुछ समर्थकों से बातचीत भी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अखिलेश यादव भाजपा पर बेईमानी से जीतने का आरोप लगाते हुए गांव वालों से पूछते हैं कि उन्हें कितना पैसा दिया गया था।

वीडियो में अखिलेश यादव हाथ में कुल्हड़ वाली चाय लेकर हंसते हुए कहते दिखते हैं, पैसा भी बांटा, पैसा बांटा गांव में? कितना? हमें तो बता दो हम जानेंगे नहीं लखनऊ में। इस दौरान कुछ सपा समर्थक कहते हैं कि उन सबने सपा को वोट दिया लेकिन बीजेपी की जीत हो गई। बेइमानी हो गई। इस पर अखिलेश कहते हैं कि बहुत जगह ऐसा हुआ। लखनऊ में भी हुआ।

अखिलेश को दे दी बिना चीनी की चाय
इस दौरान अखिलेश यादव कुल्हड़ से चाय की चुस्की लेते दिख रहे हैं। चाय की पहली चुस्की लेते ही उन्होंने कहा कि इसमें तो चीनी ही नहीं है। वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। फिर उनकी चाय में चीनी डाली गई।

Read more Articles on
Share this article
click me!