गोलगप्पे खाने को लेकर नशे में धुत हमलावरों ने की फायरिंग, तीन घायल...वीडियो वायरल

दुकानदार द्वारा अपनी दुकान से गोलगप्पे देने से मना करने की यह बात गोलगप्पे मांगने वाले लोगों को नागवार गुजर गई। जिसके बाद गोलगप्पे देने से मना करने वाले दुकानदार के साथ शराब के नशे में धुत लोगों ने पहले तो जमकर मारपीट की गई।फिर उसकी दुकान के अंदर रखे गोलगप्पे सहित सामान उठा कर फेंकना शुरू कर दिया। दुकान पर उपद्रवियों ने जमकर उपद्रव मचाया गया। 

अलीगढ़: थाना लोधा क्षेत्र के गांव गोविंदपुर फोगाई में एक दुकानदार को अपनी दुकान से नशे में धुत कुछ बदमाशों को गोलगप्पे खाने के लिए देने से मना करना बहुत महंगा पड़ गया। दुकानदार द्वारा अपनी दुकान से गोलगप्पे देने से मना करने की यह बात गोलगप्पे मांगने वाले लोगों को नागवार गुजर गई। जिसके बाद गोलगप्पे देने से मना करने वाले दुकानदार के साथ शराब के नशे में धुत लोगों ने पहले तो जमकर मारपीट की गई।फिर उसकी दुकान के अंदर रखे गोलगप्पे सहित सामान उठा कर फेंकना शुरू कर दिया। दुकान पर उपद्रवियों ने जमकर उपद्रव मचाया गया। दुकानदार के साथ हो रही मारपीट और सामान फेकने का शोर सुनकर कुछ ग्रामीण दुकानदार को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में लूट कर रहे हमलावरों ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलगप्पे खाने के लिए पहुंचे हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लोधा गोंडा मार्ग पर घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।जाम और गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जबकि फायरिंग का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में उस वक्त लुटेरों का खौफ देखने को मिला। जब लोधा क्षेत्र के गोंडा मार्ग स्थित गांव गोविंदपुर फोगाई में एक गोलगप्पे की दुकान पर नशे में धुत होकर पहुंचे कुछ लोगों ने गोलगप्पे की दुकान पर पहुंच गए और दुकानदार से उधार गोलगप्पे मांगने लगे। दुकानदार ने शराब के नशे में चूर होकर पहुंचे लोगों को अपनी दुकान से उधार गोलगप्पे खाने के लिए देने से मना कर दिया। इसके बाद नशे में धुत लोगों ने दुकान पर रखे गोलगप्प देने से मना करने पर दुकानदार की दुकान पर रखें गोलगप्पे ओर सामान उठा कर फेंकना शुरू कर दिया और दुकान पर जमकर उपद्रव मचाया गया। दुकान पर उपद्रव मचाने के बाद उपद्रवी लोग अपने साथियों के साथ कुछ देर बाद फिर दुकान पर लौटकर पहुंचे और लाठी-डंडों से दुकान पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते हुए लाठी-डंडे बरसाते हुए फायरिंग कर दी। उपद्रवियों द्वारा दुकान पर पहुंचकर की गई। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई। जबकि हमलावर द्वारा की गई मारपीट में कई लोगों के सिर फट गए। इसके बाद हमलावर दुकानदार सहित लोगों के साथ मारपीट कर तीन लोगों को गोली मार धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गोविंदपुर फोगाई में हमलावरों द्वारा दुकान में घुसकर दुकानदार और ग्रामीणों के साथ की गई मारपीट और गोलीबारी के बाद गुस्साए ग्रामीण हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोधा गोंडा रोड पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ग्रामीणों द्वारा मार्ग पर लगाए गए जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल और मारपीट में सिर फटने से घायल लोगों को उपचार के लिए घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हाला की घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest Videos

ग्रामीणों की माने तो गोंड़ा के गांव धोरापालन के कुछ युवक नशे में धुत होकर लोधा क्षेत्र में गोंडा रोड स्थित गांव गोविंदपुर फगोई पर गोलगप्पे खाने के लिए थे।उसी दौरान गोलगप्पे बेचने वाले दुकानदार से गोलगप्पे मांगने लगे। दुकानदार ने गोलगप्पे देने से मना कर दिया। गोलगप्पे देने से मना करने की इसी बात को लेकर फगोई के ग्रामीणों से कहासुनी हो गई। इसी बात पर गोल गप्पे खाने के लिए पहुंचे युवक ने फोन करके अन्य साथियों को बुला लिया। फिर क्या हाथों में डंडा और तमंचे लेकर आये युवकों के जो सामने आये उसी की पिटाई की गई।फगोई के राजू ने आरोप लगाया कि आरोपी युवकों ने परचून की दुकान का सामान फेंक दिया एवं तीन दिन की दुकानदारी के रुपये भी गल्ले से निकाल ले गये वहीं फगोई के प्रधान पति विशाल ठाकुर का आरोप है कि दर्जनों युवकों ने सीमेंट की दुकान में तोड़ फोड़ के अलावा लूट को अंजाम दिया।

वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट व फायरिंग करते हुए दर्जनों युवक अपने गांव की तरफ भाग गये.भागते युवकों का पीछा करते करते फगोई के ग्रामीण धौरा पालन तक पहुंच गये आरोप है कि वहां पर भी युवकों ने ईंट पत्थर फेंके और कई राउंड फायरिंग की जिसमें भूरा,दीपक व विकास के छर्रे लगे एवं राकेश और उमेश के सर में डंडा लगने से चोट आयी, घटना होने की सूचना के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची और जो लोग झगड़े में घायल हुए उन को उपचार देने के बजाय पुलिस ने घायलों को ही थाने में बंद कर दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया और नारेबाजी की मौके पर नूरा पुलिस के अलावा अरोरा और पुलिस एवं सीओ कमाना मौके पर पहुंचे मगर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। मगर कुछ सभ्रांत लोगों द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया तब जाकर एक घंटे बाद जाम खोला गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग