14 फरवरी से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल, प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक सभी में क्लासेज शुरू होंगी

ACS होम अवनीश अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा।

Pankaj Kumar | Published : Feb 12, 2022 3:55 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार 14 जनवरी से खुलेंगे। साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा। सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
 
जिम खुलेंगे स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे
ACS होम अवनीश अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा।

Latest Videos

कोरोना केस घटने के साथ यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी को प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया था। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं।

केंद्र सरकार की सलाह- स्कूल खोल सकते हैं
सरकार का तर्क है कि स्कूलों के बच्चों का बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो चुका है। इसलिए अब स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में सभी प्रोटोकॉल पालन करने की भी हिदायत दी गई है। सरकार का कहना है कि स्कूल व कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया