14 फरवरी से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल, प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक सभी में क्लासेज शुरू होंगी

Published : Feb 12, 2022, 09:25 AM IST
14 फरवरी से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल, प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक सभी में क्लासेज शुरू होंगी

सार

ACS होम अवनीश अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार 14 जनवरी से खुलेंगे। साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा। सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
 
जिम खुलेंगे स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे
ACS होम अवनीश अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा।

कोरोना केस घटने के साथ यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी को प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया था। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं।

केंद्र सरकार की सलाह- स्कूल खोल सकते हैं
सरकार का तर्क है कि स्कूलों के बच्चों का बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो चुका है। इसलिए अब स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में सभी प्रोटोकॉल पालन करने की भी हिदायत दी गई है। सरकार का कहना है कि स्कूल व कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं