उत्तर प्रदेश में अब बाहुबली नहीं, सिर्फ बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं: अमित शाह

जनविश्वास यात्रा के तहत मुरादाबाद में रैली करते हुए शाह ने एक तरफ योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की तो दूसरी तरफ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। शाह ने योगी सरकार आने के बाद यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि प्रदेश में अब बाहुबली नहीं, सिर्फ बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 1:06 PM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के अभियान को धार देने के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। जनविश्वास यात्रा के तहत मुरादाबाद में रैली करते हुए शाह ने एक तरफ योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की तो दूसरी तरफ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। शाह ने योगी सरकार आने के बाद यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि प्रदेश में अब बाहुबली नहीं, सिर्फ बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं। 

अमित शाह ने 2017 से पहले यूपी में माफियाराज का आरोप लगाते हुए कहा, ''सपा सरकार में हर जनपद में जनता को बाहुबली परेशान करते थे। हमारी बहन-बेटियों को परेशान करते थे, जमीन छीन लेते थे। आज योगी जी की सरकार में कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, केवल बजरंग बली दिखाई पड़ते हैं।'' अखिलेश यादव के 'जिन्ना बयान' पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ''जब चुनाव आता है तो अखिलेश जी को बाबू कल्याण सिंह याद नहीं आते, बल्कि उनकों जिन्ना याद आता  है। आप मुझे बताइए कि क्या आप जिन्ना का महिमामंडन करने वालों को वोट देंगे?'' 

Latest Videos

केवल भाजपा ही कर सकती है विकास: शाह
शाह ने कहा कि ये सपा वाले गरीब को घर दे सकते हैं क्या?, गरीबों को पांच लाख की दवाई दे सकते हैं क्या?, बिजली दे सकते हैं क्या?, गरीबों को शौचालय दे सकते हैं क्या? अगर कोई कर सकता है तो मोदी जी कर सकते हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''पिछले चुनाव में यहां राहुल जी भी जनसभा करने आए थे। आपको याद होगा वह फैक्ट्री में आलू लगा रहे थे। ये सपा, बसपा और कांग्रेस कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं, अगर कोई विकास कर सकता है तो वह भाजपा कर सकती है।

आखिलेश सत्ता में आए तो आजम जेल से बाहर आ जाएंगे: शाह
शाह ने कहा कि आजम खान ने एक हजार हेक्टेयर भूमि हड़प ली थी। जनता से पूछा कि आज वो कहां हैं। अगर अखिलेश सत्ता में आते हैं तो आजम जेल के बाहर आ जाएंगे। इसलिए भाजपा को सत्ता में लाना है। शाह ने कहा कि अखिलेश हरदम जिन्ना-जिन्ना की रट लगाते हैं।

बुआ-बबुआ और कांग्रेस एक साथ लड़कर भी चुनाव नहीं जीत सकते
अमित शाह ने कहा कि बसपा-सपा कभी विकास कार्य नहीं कर सकती। मैं बहन जी से कहना चाहता हूं कि चुनाव नजदीक है तो थोड़ा बाहर निकलें नहीं तो बाद में कहेंगी कि ज्यादा प्रचार नहीं किया। इसके बाद शाह ने कहा अगर बुआ-बबुआ और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ें तब भी नहीं जीत सकते हैं। 
सपा सरकार में 700 दंगे हुए, योगी सरकार में दंगाइयों की आंख उठाने की हिम्मत नहीं: अमित शाह

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें