वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ से सहम गया अमरोहा का परिवार, ऐसे की फंसे लोगों की मदद

हादसे का मंजर देख कर अमरोहा के गजरौला के लोगों की भी रूह कांप गई। भले ही वह घटना स्थल से 11 किमी की दूरी पर थे लेकिन, सूचना म‍िलते ही उनकी भी सांसें अटक गईं थीं। इस दौरान उन्होंने भी भगदड़ में फंसकर आए लोगों की मदद की। उन्होंने दो दिन पहले ही घटनास्थल के पास मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे।

अमरोहा: नए साल के पहले दिन की सुबह दुखद घटना सामने आई। साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग जम्मू कश्मीर (Jammau and Kashmir) में वैष्णो देवी मंदिर (Vaishnav Devi Mandir) में आशीर्वाद लेने जाते हैं। इसी दौरान शनिवार तड़के भारी भीड़ के कारण भगदड़ में 12 की मौत हो गई। हादसे का मंजर देख कर अमरोहा के गजरौला के लोगों की भी रूह कांप गई। भले ही वह घटना स्थल से 11 किमी की दूरी पर थे लेकिन, सूचना म‍िलते ही उनकी भी सांसें अटक गईं थीं। इस दौरान उन्होंने भी भगदड़ में फंसकर आए लोगों की मदद की। उन्होंने दो दिन पहले ही घटनास्थल के पास मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे।

गजरौला के मुहल्ला अवंतिका नगर के रहने वाले कपड़ा कारोबारी नितिन सिंघल अपनी पत्नी प्रियंका सिंघल, दो बेटे व वैभव गोयल, संजय सैनी, आदित्य गोयल, अनुज शर्मा, अंकित के साथ 28 दिसंबर को वैष्णो देवी दर्शन के ल‍िए गए थे। वह वहां पर कटरा में रेलवे स्टेशन के पास पिछले 12 साल से भंडारे का भी आयोजन करते हैं। इस बार भी वह भंडारा लगा रहे थे। इसी बीच वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए हैं। नितिन सिंघल ने बताया कि गजरौला के 10 लोग आए हैं लेकिन, सब सुरक्षित है। हां, घटना के दो दिन पहले ही मां वैष्णो देवी के दर्शन करकर कटरा में आए हैं। घटना का मंजर देखा है। वीडियो भी है। जिसमें एक बालिका की मौत हो गई और भगदड़ में लोग उसने ऊपर भागकर जा रहे थे। हर ओर चीख-पुकार मची हुई थी। लोग खुद को बचाने की कोशिश में जुटे थे। हमने भी कई लोगों को कटरा में बैठाकर मदद की। खाना-खिलाने के लेकर मरहम पट्टी भी कराई। हालांकि अब माहौल ठीक होने लगा है। कम संख्‍या में लोगों को मंदिर में भी भेजने का कार्य शुरू कर दिया है। यहां से अब वापस गजरौला चलने की तैयारी की जा रही है।

Latest Videos

यूपी के सात लोगों की हुई मौत
वैष्णो देवी मंदिर (Vaishnav Devi Mandir) में  शनिवार तड़के भारी भीड़ के कारण भगदड़ में 12 की मौत हो गई। इनमें से 11 लोगों की शिनाख्त हुई है, जिसमें से सात उत्तर प्रदेश के हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, सपा के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने भी इनकी मौत पर दु:ख जताया है।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कटड़ा के वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत से वर्ष के पहले दिन ही खलबली मच गई। मृतक 12 में से 11 लोगों की शिनाख्त हो गई है। इनमें सात लोग उत्तर प्रदेश के हैं। सात में भी सर्वाधिक तीन कानपुर के तथा दो सहारनपुर के हैं। एक-एक मृतक गाजियाबाद और गोरखपुर के हैं।
यूपी के सात लोगों की वैष्णो देवी मंदिर हादसे में हुई मौत, CM योगी ने जताया शोक

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News