कुशीनगर में हुए हादसे पर मुआवजे का ऐलान, PM मोदी समेत कई बड़े चेहरों ने जताया दुख

Published : Feb 17, 2022, 09:39 AM ISTUpdated : Feb 17, 2022, 11:20 AM IST
कुशीनगर में हुए हादसे पर  मुआवजे का ऐलान, PM मोदी समेत कई बड़े चेहरों ने जताया दुख

सार

मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी, जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार की सहायता मिलेगी।  

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां पूजन के दौरान कुएं का स्लैब टूट गया। इसमें पूजा कर रहीं महिलाएं कुएं में गिर गईं। हादसे में 13 की मौत हो गई। मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा, 10 बच्चियां और दो महिलाएं हैं। हादसा रात करीब साढ़े 9 बजे का है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी, जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार की सहायता मिलेगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूँ। इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

पीएम मोदी ने जताया दु:ख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा-उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।

योगी आदित्यनाथ जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में 13 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य करने और घायलों का इलाज कराने का निर्देश दिया है। मौके पर पहुंचे कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। योगी ने कहा-जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

अमित शाह ने व्यक्त की संवेदनाएं
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। साथ ही ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

केशव मौर्य ने घटना को बताया दुखद
जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरने से कई लोगों के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें व घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करें

Inside Story: कुशीनगर में कैसे हुई एक साथ 13 लोगों की मौत, जानिए दर्दनाक घटना की पूरी कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम