अपना दल कमेरावादी ने 6 प्रत्याशियों का किया ऐलान, प्रतापगढ़ से कृष्णा पटेल लड़ेंगी चुनाव

अपना दल कमेरावादी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव डा. सीएल पटेल की ओर से जारी विज्ञप्ति में 6 सीटों सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची में प्रतापगढ़ सदर सीट से कृष्णा पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट से राजेश पटेल को मैदान में उतारा जा रहा है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ अपना दल (कमेरावादी) का गठबंधन है। अपना दल कमेरावादी की ओर से बुधवार को 6 विधानसभा क्षेत्रों में टिकटों की घोषणा कर दी गई है. इन सीटों पर वह अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। यह दल अपना दल एस की मां अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की मां कृष्णा पटेल (Krishna Patel) का है जो सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में हैं।

अपना दल कमेरावादी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव डा. सीएल पटेल की ओर से जारी विज्ञप्ति में 6 सीटों सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची में प्रतापगढ़ सदर सीट से कृष्णा पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट से राजेश पटेल को मैदान में उतारा जा रहा है। 

Latest Videos

इन्हें भी मिला टिकट
वहीं वाराणसी के रोहनिया से अभय पटेल, मिर्जापुर के चुनार से डॉक्टर आर एस पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया. इसके साथ ही मिर्जापुर के मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल और सोनभद्र के घोरावल से सुरजीत सिंह पटेल को टिकट दिया गया है। यहां पार्टी ने सभी पटेल उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है। कृष्णा पटेल अनुप्रिया पटेल की मां हैं। अनुप्रिया पटेल केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं और उनके दल का भाजपा के साथ गठबंधन है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh