
लखनऊ: अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं।
योगी को पास कराने दिल्ली की फौज आई है: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्विट कर कहा, 'जनता द्वारा फेल घोषित कर दिये गये अनुपयोगी जी को पास कराने के लिए जो दिल्ली की फौज आ रही है वो तो पहले ही पश्चिम बंगाल में फेल हो चुकी है। फेल को पास कराने के लिए फेल हो चुके लोगों को भेजने से क्या होगा? उत्तर प्रदेश वाले 22 में इन्हें पास नहीं बल्कि इनका पत्ता साफ करेंगे, बदलाव करेंगे।'
रायबरेली में जनविश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा, आज समाजवादी इत्र भ्रष्टाचार का बदबू फैला रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस देश की समस्या है। इस रायबरेली ने कभी विदेशी हुकूमत को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने रायबरेली की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस नाम के मरे हुए सांप को गले में डालकर घूमने की कोई जरूरत नहीं। कांग्रेस देश के अंदर आतंकवाद की जड़, अराजकता की जड़, उग्रवाद की जड़, देश में भ्रष्टाचार की जड़, देश के अंदर जातीय और भाषाई विद्वेष की जड़ फैलाने का काम करती है।
बरेली में शाह का रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बरेली में रोड शो कर रहे हैं। यहां कुतुबखाना से रोड शो शुरू हो गया है। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्य्क्ष, सांसद संतोष गंगवार, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल भी रथ पर मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।