चलने लगे शब्दबाणः अखिलेश बोले-बीजेपी ने यूपी को पीछे धकेला, योगी बोले-'अब्बाजान' से पूछिए क्या कहते थे

यूपी चुनाव अभी होने में छह महीने से अधिक समय है लेकिन अभी से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच शब्दबाण चलने लगे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच जमकर शब्दबाण चले। 

लखनऊ। यूपी चुनाव अभी होने में छह महीने से अधिक समय है लेकिन अभी से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच शब्दबाण चलने लगे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जमकर शब्दबाण चले। एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने बीजेपी पर यूपी को पीछे धकेलने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह पर एक कमेंट करते हुए भड़ास निकाली। 

आपके अब्बाजान कहते थे अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकताः योगी

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे लेकिन अब वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने 1990 में भी कहा था कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहीं मंदिर बनेगा। तब इन लोगों ने गोली चलवा दी थी, लेकिन अब आप देख लीजिए, मंदिर का काम शुरू हो चुका है और जल्द इसे पूरा किया जाएगा। अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे पर योगी ने चुटकी लेते हए कहा कि मैं तो हैरान हूं। उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला। अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दो। सपना देखने का हक सबको है।

अखिलेश ने कहा यूपी को भाजपा सरकार ने पीछे धकेल दिया

सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने यूपी को पीछे कर दिया है। दोनों सरकारों (केंद्र और यूपी) ने उत्तर प्रदेश को आखिरकार क्या दिया? यह मेनिफेस्टो नहीं बनाते हैं, मनीफेस्टो बनाते हैं। एक्सप्रेस-वे इनके नहीं हैं। इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है? समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में से समाजवादी नाम हटा दिया और एक्सप्रेस-वे अपना कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi