एक इंस्पेक्टर ऐसा भी: जो अपनी दाढ़ी के प्यार की खातिर नौकरी से हो गया सस्पेंड, पुलिस अफसर तक हैरान

यह मामला बागपत जनपद के रामाला थाने का है। जहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली अपनी दाढ़ी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि जिले के एसपी अभिषेक सिंह ने दरोगा को काफी दिनों पहले लंबी दाढ़ी कटवाने को कहा था। लेकिन उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाई।

बागपत (उत्तर प्रदेश). पुलिस और आर्मी में अनुशासन सबसे बड़ी चीज होती है, अगर किसी बड़े अफसर ने कोई भी आदेश दे दिया तो कर्मचारियों को उसे मानना ही पड़ता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक सब इंस्पेक्टर ने अपने एसपी साहब की बात को एक बार नहीं तीन-तीन बार अनसुना कर दिया। आलम यह हुआ कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को निलंबित कर दिया। वजह भी हैरान करने वाली है, वो है दरोगा की बड़ी दाढ़ी।

अपनी दाढ़ी से इतना प्यार की हो गए निलंबित
दरअसल, यह मामला बागपत जनपद के रामाला थाने का है। जहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली अपनी दाढ़ी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि जिले के एसपी अभिषेक सिंह ने दरोगा को काफी दिनों पहले लंबी दाढ़ी कटवाने को कहा था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर आपको दाढ़ी रखना है तो इसके लिए विभाग से अनुमति लेनी होगी। लेकिन दरोगा ने ना तो विभाग से अनुमति ली और ना ही एसपी साहब की बात मानी। आखिर में पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को  निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया।

Latest Videos

लंबे समय से अनुसाशनहीनता दिखा रहे थे दरोगा
बता दें कि इंतसार अली मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं वह यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लॉकडाउन से पहले उनकी तैनाती रमाला थाने में कर दी गई थी। जहां वह अपनी लंबी दाढ़ी को लेकर सुर्खियों में आए थे। वह इस मामले में पिछले कई महीनों से अधिकारियों के आदेश की अनदेखी कर रहे थे।

एसपी ने बताए क्या हैं पुलिस विभाग के नियम
इस पूरे मामले में बागपत एसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि विभाग के नियमों के अनुसार, पुलिस में सिर्फ सिख समुदाय के  पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई लंबी दाढ़ी नहीं रख सकता। इसके बाद भी अगर किसी कारण बस  रखना हो तो उसे सही कारण बताकर प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। लेकिन दरोगा ने ऐसा नहीं किया था, उन्होंने नियमों को नहीं मानते हुए अनुसाशनहीनता दिखाई है। इसी वजह से उन पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में इंतसार अली का कहना है कि वह पिछले एक साल से विभाग से अनुमति लेने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई अनुमति नहीं मिली।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui