अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बन रहा है अखिलेश बाबू, रोक सको तो रोक लो: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव तंज कसते थे मंदिर बनने की तिथि नहीं बताएंगे। अब डंके की चोट पर अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बन रहा है। अखिलेश बाबू, रोक सको तो रोक लो। कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर की स्थिति भी खराब थी। वहां के हाल देख अपमानित महसूस करते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 4:05 AM IST

बरेली: मथुरा से 19 दिसंबर को शुरू हुई बृज क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) का विराम सपा पर शब्द वाण छोडऩे के साथ हुआ। शुक्रवार शाम को यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कई बार निशाने पर लिया। कहा, समाजवादी इत्र प्रदेश में दुर्गंध फैला रहा था। अब वहां से बक्से भरकर नोट निकल रहे। कानपुर व कन्नौज में हुई कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए बोले कि काला धन रखने वालों पर कार्रवाई पर अखिलेश यादव के पेट में दर्द हो रहा है।

शाह ने अखिलेश पर साधा निशाना
श्रीराम मंदिर का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तंज कसते थे मंदिर बनने की तिथि नहीं बताएंगे। अब डंके की चोट पर अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बन रहा है। अखिलेश बाबू, रोक सको तो रोक लो। कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर की स्थिति भी खराब थी। वहां के हाल देख अपमानित महसूस करते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर की दशा भी सुधार दी। अब आप दर्शन करने जाइए। कारिडोर बन गया, गंगा इतनी साफ हो गईं कि आचमन भी कर सकते हैं। सपा का शासन काल याद दिलाया कि तब भ्रष्टाचारियों, गुंडों और माफिया का राज होता था। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद गुंडे समाप्त हो गए। प्रदेश में कानून का राज है।

Latest Videos

शाह ने कहा कि आप लोगों ने वर्ष 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी को समर्थन दिया। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में साथ दिया। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ आ गए। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुमत दिया। अब मोदी और योगी आपसे आशीर्वाद मांग रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन मांगने के लिए उन्होंने क्रिकेट को माध्यम बनाया। कहा कि कोई भी बल्लेबाज होगा, फुलटास गेंद पर चौका लगाएगा। आप लोगों के पास अवसर है। फुलटास गेंद मिल रही, अब वर्ष 2022 में जीत का चौका लगा दीजिए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!