कांग्रेस की मैराथन दौड़ में मची भगदड़ का मामला, नेताओं पर दर्ज होगी FIR

कांग्रेस की मैराथन में मची भगदड़ मामले में कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज होगी। बता दें कि सीटी मजिस्ट्रेट की जांच में कोरोना की गाइड लाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच रिपोर्ट डीएम मानवेन्द्र सिंह को भेजी, इसके बाद डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिया है। लड़की हु लड़ सकती हूं कार्यक्रम में आज मची भगदड़ में कई बच्चियों को आई थी चोट।
 

बरेली: बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ (Ladki Hu Lad Sakti Hu) मैराथन दौड़ (Congress Marathon) अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। मैराथन शुरू होते ही गटर के ढक्कन से टकराकर एक लड़की गिरी तो उसके पीछे एक के बाद एक कई लड़कियां जमीन पर गिरने लगी। पीछे से दौड़ती आ रही लड़कियां उनको रौंदते हुए आगे निकलने लगीं। भगदड़ में 20 से अधिक लड़कियां चोटिल हो गईं, जिनमें तीन को अधिक चोट आईं हैं। 

कांग्रेस नेताओं पर दर्ज होगी FIR
कांग्रेस की मैराथन में मची भगदड़ मामले में कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज होगी। बता दें कि सीटी मजिस्ट्रेट की जांच में कोरोना की गाइड लाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच रिपोर्ट डीएम मानवेन्द्र सिंह को भेजी, इसके बाद डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिया है। लड़की हु लड़ सकती हूं कार्यक्रम में आज मची भगदड़ में कई बच्चियों को आई थी चोट।

Latest Videos

मैराथन दौड़ में मची भगदड़
मैराथन के आयोजकों ने कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया। मंगलवार को कांग्रेस की ओर से पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। दौड़ में हिस्सा लेने के लिए बिशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में बड़ी संख्या में लड़कियां पहुंच गई थी। ग्राउंड पूरी तरह से भर गया था। पहले कॉलेज मैदान से ही रेस शुरू होनी थी। बाद में प्रतिभागियों की संख्या अधिक देखकर मेन रोड से मैराथन की शुरुआत की गई।

बताया जा रहा है कि जहां से लड़कियों को रेस की शुरुआत करनी थी, वहां सीवर का ढक्कन सही से लगा हुआ नहीं था। रेफरी ने जैसे ही ‘गो’ अनाउंस किया, आगे खड़ी एक छात्रा का पैर सीवर के ढक्कन से टकरा गया, जिससे वह गिर गई। इसके बाद कई लड़कियां एक के बाद एक आपस में टकराकर गिरने लगीं।

आगे निकलने के चक्कर में पीछे की लड़कियां जमीन पर गिरी धावक को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी। तुरंत ही चीख पुकार मच गई और लड़कियों के चप्पल और जूते यहां-वहां बिखर गए। इस हादसे के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। घायल धावकों का उपचार किया गया। इस दौरान कवरेज करने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों से धक्कामुक्की भी की।

एक छात्रा के बाएं कान पर लगी अधिक चोट
छात्रा सुषमा के बाएं कान पर अधिक चोट लगने से खून बह रहा था। कई छात्राओं के पैरों, पीठ और पैरों पर भी चोट लगी। एंबुलेंस बुलाकर उन छात्राओं को अस्पताल भिजवाया गया। इस मामले में पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन और आल इंडिया कांग्रेस महिला विंग की नेशनल को-ऑर्डीनेटर संगीता गर्ग के बयान ने तहलका मचा दिया। विरोधी संगठनों ने सुप्रिया और कांग्रेस कमेटी महिला विंग की कोऑर्डिनेटर अनीता गर्ग के बयान की निंदा की।
कहीं 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन की बदौलत यूपी में कोरोना व‍िस्‍फोट न हो जाए?

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News