वराणसी में छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल बोले- PM मोदी के साथ अजय मिश्र टेनी क्यों खड़े होते हैं

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो अपने प्रदेश में 400 यूनिट फ्री दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रतिज्ञा को देखिए। उसमें किसानों, नौजवानों, गृहणियों सहित समाज के सभी वर्ग के हितों को संरक्षित करने की बात कही गई है।

वराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया है। अगर कानून को हाथ में लेने वाला उनकी नजर में अपराधी है, तो अजय मिश्र टेनी उनके साथ क्यों खड़े होते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagel) ने रविवार को वाराणसी के कोरौता बाजार के रामलीला मैदान में जनहित संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो अपने प्रदेश में 400 यूनिट फ्री दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रतिज्ञा को देखिए। उसमें किसानों, नौजवानों, गृहणियों सहित समाज के सभी वर्ग के हितों को संरक्षित करने की बात कही गई है।

Latest Videos

सरदार पटेल की धरती से जुमलों का सरदार निकला
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार मेहनतकश लोगों को पीछे ढकेलने का काम कर रही है। अब गुजरात से कुछ लोग यहां आए हैं, जो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इन्होंने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यह जुमलों की सरकार है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की धरती से एक जुमलों का सरदार भी निकला है। उनकी बातों से जनता और लोग परेशान हैं और उन्हें सबक भी सिखाना चाहते हैं। आने वाले यूपी के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट से कोरौता तक महारैली निकाली गई। इसका नेतृत्व सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल और प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल मौर्य ने किया।

इस दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएस पटेल ने कहा कि 2022 के चुनाव में सरदार सेना कांग्रेस पार्टी का साथ देगी। वंचितों को मुख्य मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा और जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

CM बघेल के संबोधन की प्रमुख बातें
नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को 10,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी। महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की व्यवस्था की जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह 10000 रुपए दिया जाएगा। प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह