आगरा में बड़ा हादसा: चंबल नदी में डूबते दोस्त को बचाने के लिए खूदे 3 लोगों की मौत, जानें हुआ क्या

आगरा में डॉक्टर ने शिवा, भोला और अंकित को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह व सीओ पिनाहट मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 11:15 AM IST / Updated: Mar 20 2022, 06:34 PM IST

आगरा: पिनाहट में रविवार दोपहर चंबल नदी में एक युवक पैर फिसलने से गिर गया। उसे बचाने के लिए साथ आए तीन दोस्त भी नदी में कूद गए। वे उसे तो बचा न सके और डूबने लगे। ये देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल ही वहां मौजूद तैरने में माहिर दो युवकों ने इन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। एक युवक को तो तत्काल नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन युवक डूब गए, जिन्हें पुलिस के आने पर बाहर निकाला जा सका। तीनों को ही गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक अंकित, भोला, शिवा और गोलू अपने दो अन्य साथी नीशू और दीपक के साथ नहर पर गए थे। वे चंबल नहर किनारे बैठे थे, तभी अंकित का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। उसे बचाने के लिए गोलू, शिवा और भोला नहर में कूद गए। वे सभी डूबने लगे, गोलू को नीशू और दीपक ने बाहर निकाल लिया वही शिवा, भोला और अंकित डूब गए, जिन्हे सूचना पर पहुंची पुलिस ने निकाला। उन तीनों की ही हालत गंभीर है, जिन्हे सीएचसी पिनाहट से आगरा रेफर कर दिया गया है।

Latest Videos

आगरा में डॉक्टर ने शिवा, भोला और अंकित को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह व सीओ पिनाहट मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

रायबरेली में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस के हाथ खाली

गोलगप्पे खाने को लेकर नशे में धुत हमलावरों ने की फायरिंग, तीन घायल...वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts