पूराने काशी और नए काशी में बड़ा अंतर, बाबा विश्वनाथ को संकरी गलियों से निकाल कर उसे दिव्य स्वरूप दिया गया

बाबा विश्वनाथ को संकरी गलियों से निकाल कर उसे दिव्य स्वरूप देकर, मोक्षदायिनी मां गंगा से जोड़ने का पुण्य कार्य काशी के बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अभूतपूर्व विकास की गंगा देख आज हर काशीवासी बोल रहा है हर-हर महादेव।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 4:25 AM IST / Updated: Feb 28 2022, 09:57 AM IST

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को विश्वनाथ कॉरिडोर की बड़ी सौगात दी है। पूरा देश महादेव के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य रूप देखकर गदगद है, जिसने भी बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना की है। वो जानता है कि यहां पर कंधे से कंधे का टकराना आम बात है और घंटों लाइन में खड़े रहने की परेशानी क्या होती है, लेकिन वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक ऐसा कॉरिडोर समर्पित किया, जिसकी भव्यता पर पूरा देश गर्व कर रहा है। 

बीजपी ने ट्वीट कर वाराणसी में किए गए कार्यों को बताया। ट्वीट में एक वीडियो के माध्यम से काशी की पुरानी तस्वीर और नई तस्वीर के माध्यम से लोगों को काशी विश्वनाथ में हुए विकास कार्यों को बाताया गया। 

Latest Videos

ट्वीट में लिखी ये बात
बाबा विश्वनाथ को संकरी गलियों से निकाल कर उसे दिव्य स्वरूप देकर, मोक्षदायिनी मां गंगा से जोड़ने का पुण्य कार्य काशी के बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अभूतपूर्व विकास की गंगा देख आज हर काशीवासी बोल रहा है हर-हर महादेव।

प्रधानमंत्री ने काशी में भगवान शिव और मां गंगा के बीच में आने वाली सारी विघ्न बाधाओं को हटा दिया। ये तो सब जानते हैं कि जब मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। तब उनके वेग को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में बांधकर रोका था। तभी से मां गंगा जीवनदायिनी बनी हुई हैं। लेकिन अगर काशी विश्वनाथ मंदिर की बात करें, तो गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ तक के रास्ते में काफी एनक्रोचमेंट था। इसलिए श्रद्धालुओं को गंगा घाट से निकलकर काफी घूमकर मंदिर की तरफ जाना पड़ता था। आज ये मुश्किल भी खत्म हो गई। काशी विश्नवाथ कॉरिडोर को इस तरीके से बनाया गया, जिससे ललिता घाट, मणिकर्णिका, जलासेन घाट से भी अब बिना किसी रुकावट के मंदिर आया-जाया जा सकता है। 

पीएम सोमवार को बलिया में करेंगे जमसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में पहुंच चुके हैं। यहां कार्यकर्ताओं से संवाद कर एक-एक बूथ पर विजय का उत्साह भरा है। सोमवार को वह महराजगंज और बलिया में जनसभा करेंगे। इसके बाद सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमने तक उनकी सभाएं, रोड शो आदि चलते रहेंगे। इधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार यूपी को मथने में जुटे रहे। अब सभी के कार्यक्रम इन 111 सीटों पर लगे हैं। शाह कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में होंगे। नड्डा जौनपुर, मीरजापुर और चंदौली में जनसभाएं करेंगे। योगी की जनसभाएं गोरखपुर और देवरिया में होंगी।

UP Chunav 2022: छठवें चरण के लिए सोमवार को दिग्गज झोकेंगे पूरी ताकत, PM मोदी समेत बड़े नेताओं का कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें