बीजेपी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, दयाशंकर को बलिया से मिला टिकट

रविवार देर रात यूपी की 45 उम्मीदवारों की नई सूची में पार्टी ने अमेठी से संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट पाने में नाकाम रहीं मंत्री स्वाति सिंह के पति दया शंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नई सूची में सात महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
 

लखनऊ: भाजपा ने रविवार देर रात 45 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची के मुताबिक स्वाति सिंह (Swati Singh) के पति दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) को बलिया से टिकट दिया गया है। लम्भुआ से सीताराम वर्मा, अमेठी से संजय सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, रानीगंज से धीरज ओझा, शिवपुर से अनिल राजभर, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य पर भाजपा ने दांव लगाया है। 

अमेठी राज परिवार में दो रानियों के बीच जंग में भाजपा ने बीच का रास्ता निकालते हुए राजा पर अपना भरोसा जताया है। रविवार देर रात यूपी की 45 उम्मीदवारों की नई सूची में पार्टी ने अमेठी से संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट पाने में नाकाम रहीं मंत्री स्वाति सिंह के पति दया शंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नई सूची में सात महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाया गया है।

Latest Videos

दरअसल अमेठी से टिकट को लेकर राज परिवार की पटरानी अमिता सिंह और रानी गरिमा सिंह के बीच जंग छिड़ी हुई थी। बीते चुनाव में भाजपा ने अमिता सिंह के खिलाफ गरिमा सिंह को उम्मीदवार बना कर जीत हासिल की थी। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद संजय सिंह अपनी दूसरी पत्नी अमिता सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद से संजय और अमिता ने अमेठी सीट के लिए दावेदारी शुरू कर दी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक संजय अमिता को इस सीट पर टिकट दिलाना चाहते थे। इस खींचतान में पार्टी ने इस सीट से संजय सिंह को उम्मीदवार बना दिया। दोनों रानियां भूपति भवन में ही रहती हैं, लेकिन संजय सिंह की अमिता के साथ दूसरी शादी के बाद से पहली पत्नी गरिमा सिंह से तकरार चल रही है।

दयाशंकर को बलिया से टिकट
इस सूची में दूसरा चौंकाने वाला नाम योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह का है। लखनऊ की सरोजनीनगर सीट के लिए पति-पत्नी के बीच जंग छिड़ी थी। हालांकि एक फरवरी को जारी सूची में पार्टी ने इस सीट पर प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक रहे राज राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बना दिया। रविवार को जारी सूची में दयाशंकर को बलिया से टिकट दिया गया है।

सात महिलाओं को टिकट
नई सूची में भाजपा ने सात महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। पार्टी ने ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल को मड़िहान, अनुराग सिंह को चुनार, शिवपुर से अनिल राजभर, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य को भी टिकट दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान