BSP ने पहले चरण के लिए घोषित किए 12 और उम्मीदवारों के नाम, देखें पूरी सूची

Published : Jan 20, 2022, 08:43 AM ISTUpdated : Jan 20, 2022, 09:52 AM IST
BSP ने पहले चरण के लिए घोषित किए 12 और उम्मीदवारों के नाम, देखें पूरी सूची

सार

बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार रात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 12 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने 15 जनवरी को पहले चरण के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होना है। पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें पहली लिस्ट में शामिल सात प्रत्याशियों को बदला गया है जबकि बची हुई पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है, तमाम दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने इस बार अलग ही रणनीति के तहत उम्मीदवारों को उतरना शुरू किया है। पार्टी की ओर से विधानसभा सीटों पर सीधे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में बसपा ने बुधवार को 12 और प्रत्याशी घोषित किए। इससे पहले मायावती ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर 15 जनवरी को 53 प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी की थी।

बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार रात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 12 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने 15 जनवरी को पहले चरण के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होना है। पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें पहली लिस्ट में शामिल सात प्रत्याशियों को बदला गया है जबकि बची हुई पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

बहुजन समाज पार्टी की दूसरी सूची में खतौली से माजिद सिद्दीकी की जगह करतार सिंह भड़ाना, गाजियाबाद से सुरेश बंसल के स्थान पर कृष्ण कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। गढ़मुक्तेश्वर से मोहम्मद आरिफ के स्थान पर मदन चौहान और खैर (सुरक्षित) सीट पर प्रेमपाल सिंह जाटव की बजाय चारुकेन केन को प्रत्याशी घोषित किया गया है। मथुरा सीट से जगजीत चौधरी की जगह सतीश कुमार शर्मा, एत्मादपुर से सर्वेश बघेल के स्थान पर प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल और आगरा उत्तरी सीट से मुरारी लाल गोयल की जगह शब्बीर अब्बास को प्रत्याशी बनाया गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी
तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप