जानिए प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट का हाल, कौन-कौन प्रत्याशी है चुनावी मैदान में

Published : Jan 19, 2022, 08:56 PM IST
जानिए प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट का हाल, कौन-कौन प्रत्याशी है चुनावी मैदान में

सार

प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी ने यूपी कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी को चुनावी मैदान में उतारा है। जो मौजूदा समय में शहर दक्षिणी से विधायक भी हैं। वहीं इसी शहर दक्षिणी सीट पर आम आदमी पार्टी ने यूपी कैबिनेट मिनिस्टर के खिलाफ एक डॉक्टर को चुनावी मैदान में उतारा है। जो मौजूदा समय में प्रयागराज के नैनी इलाके में एक हॉस्पिटल चलाते हैं और वही के एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं। इसके अलावा डॉ अल्ताफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हैं।

आनंद राज, प्रयागराज

कुल 12 विधानसभा सीट है। जिसमें से अभी तक कुछ ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई है बाकी सीटें अभी खाली है वही प्रयागराज के शहर दक्षिणी किसी पर अभी तक बीजेपी ने यूपी कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी को चुनावी मैदान में उतारा है। जो मौजूदा समय में शहर दक्षिणी से विधायक भी हैं। वहीं इसी शहर दक्षिणी सीट पर आम आदमी पार्टी ने यूपी कैबिनेट मिनिस्टर के खिलाफ एक डॉक्टर को चुनावी मैदान में उतारा है। जो मौजूदा समय में प्रयागराज के नैनी इलाके में एक हॉस्पिटल चलाते हैं और वही के एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं। इसके अलावा डॉ अल्ताफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हैं।

जहां एक और नंद गोपाल नंदी अपने इलाके में चुनावी जमीन तैयार कर रहे हैं और अपने सन विधायक सीट पर राजनीति की हर जोर आजमाइश कर रहे हैं। यूपी कैबिनेट मिनिस्टर के बारे में कहा जाता है कि वह आम आदमियों के दिल में बहुत आसानी से उतर जाते हैं। और आम लोगों के बीच में उनका इंट्रोडक्शन अच्छा है। तो वही आम आदमी पार्टी के डॉक्टर अल्ताफ अहमद एक डॉक्टर हैं जिनकी आम आदमी में एक अच्छी पकड़ के साथ मुस्लिम वोटर में भी अच्छी पकड़ है। जो पिछले 3 साल से शहर दक्षिणी में मेहनत कर रहे हैं। आप बता दे अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागराज की शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह और शहर दक्षिणी से नंद गोपाल नंदी को चुनावी मैदान में उतारा है। तो वही आदमी पार्टी ने यूपी में 150 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी किया है जिसमें प्रयागराज शहर दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र से डॉ. अलताफ अहमद को प्रत्याशी बनाया ।

 प्रयागराज में शहर दक्षिणी की विधानसभा सीट से डॉक्टर अल्ताफ अहमद जी को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया एवं शहर उत्तरी विधानसभा से संजीव मिश्रा हंडिया विधानसभा से श्री पवन तिवारी जी को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया।

संजय सिंह जी ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता से अपील किया कि दिल्ली मॉडल को अब उत्तर प्रदेश में लाना है जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने स्वच्छ छवि के पढ़े-लिखे ईमानदार प्रत्याशियों को मौका दिया है अब आम जनता दिल्ली मॉडल की फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य, बेहतर कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए जिससे उत्तर प्रदेश की तस्वीर में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा।

बता दें शहर दक्षिणी में से पहले नंद गोपाल नंदी ने अपनी जीत दर्ज की थी तब मायावती गवर्नमेंट ने उन्हें यूपी कैबिनेट मिनिस्टर बनाया था। उसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रवेश टंकी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद दोबारा नंद गोपाल नंदी ने फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर दोबारा इसी सीट पर जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर से 2022 में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है और इस बार विधानसभा चुनाव में शहर दक्षिणी सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी नहीं अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी
तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप