आचार संहिता का उलंघन करने पर बबिता फोगाट समेत 63 लोगो पर मुकदमा दर्ज

महिला रेसलर बबिता फोगाट, बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक, जिलापंचायत सदस्य रविन्द्र व बीजेपी नेता शशांक मलिक सहित 60 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 269, 270, 188 व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है ।
 

बागपत: विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । चुनाव आयोग की रोक के बाद भी प्रत्याशी जमकर प्रचार कर रहे है । भारतीय महिला रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज हुआ है । मामला जनपद बागपत का है जहां पाली गॉव में बबिता फोगाट बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक के समर्थन में जनसभा करने पहुँची थी। कृष्णपाल मलिक बडौत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी है और मौजूदा विधायक भी है। 

बता दें कि बीती 21 जनवरी को बबिता फोगाट बागपत जनपद के बलि गॉव में पहुचीं थी । बतौर मुख्य अतिथि  प्रचार करने पहुचीं बबिता फोगाट ने केपी मलिक के समर्थन में प्रचार किया । जिसमें जनसभा में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग थी न सभा की परमिशन ली गयी थी । खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था । कोविड गाइडलाइन की बात की जाए तो वहां जनसभा में मौजूद किसी भी सक्ष के चेहरे पर मास्क तो लगा ही नही दिखाई दिया । खुद बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक, बीजेपी बागपत जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, महिला रेसलर बबिता फोगाट भी बिना मास्क ही जनसभा कररही थी । गॉव गलियों में बिना मास्क बिना परमिशन केपी मलिक के पर्चो का वितरण किया जा रहा था । खुलेआम नेताओ की मनमानी और चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए कुछ फोटो भी बबिता फोगाट ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट की है । जिसमे वह खुद बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पर प्रचार कर रही है । आपको बता दे कि 30 जनवरी तक चुनाव आयोग ने सभी रैलियों व रोड शो पर रोक लगा रखी है। 

Latest Videos

उक्त मामले में महिला रेसलर बबिता फोगाट, बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक, जिलापंचायत सदस्य रविन्द्र व बीजेपी नेता शशांक मलिक सहित 60 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 269, 270, 188 व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi