UP Chunav 2022: केशव बोले- मुख्तार के बेटे अब्बास को उलटा लटका के सीधा करने का काम करेगी सरकार

चंदौली में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार का खाजाना आप के लिए खुला हुआ है। आप हमारे लिए मतदान की खजाना खोले रखिए। मैने कई ज्योतिषों से पूछा उन्होंने बतया की अखिलेश यादव की कुंडली में 25 साल तक अभी राजयोग हैं ही नहीं। साइकिल 2022 में चकना चूर हो रही है। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशन मौर्य ने सैयदराजा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमल का बटन दबा के गुंडों की गर्दन दबाने का काम करने की अपील करता हूं। डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से काम कर रही है। सरकार का खाजाना आप के लिए खुला हुआ है। आप हमारे लिए मतदान की खजाना खोले रखिए। मैने कई ज्योतिषों से पूछा उन्होंने बतया की अखिलेश यादव की कुंडली में 25 साल तक अभी राजयोग हैं ही नहीं। साइकिल 2022 में चकना चूर हो रही है। मुख्तार अंसारी के बेटे की धमकी का जिक्र करते हुए कहा कि 10 तारीख के बाद भाजपा की सरकार बन रही है। अभी तो तुम्हारे बाप ही जेल के अंदर तुमको भी उलटा लटका के सीधा करने का काम करेंगे। 

'अखिलेश की कुंडली में नहीं है राजयोग'
साथ ही अपसे निवेदन करना चाहता हूं कि पांच साल मैने आप लोगों का सर नहीं झुकने दिया है अब आप बीजेपी को मतदान कर के मेरा सर झुकने मत दीजिए। कमल खिला के आप लोगों को अखिलेश को कोरोना का टीका लगाने का काम करना है। 10 तारीख के बाद सपा समाप्तवादी पार्टी होने जा रही है। केशन ने लोगों से पूछा  सपा सरकार में बिजली आती थी...सामने से जवाब आया नहीं। 2014, 2019 और 2022 में भी इनको हराने का काम करना है। सपा, बसपा और कांग्रेस होती तो फ्री राशन कभी नहीं मिलता। पीएम मोदी गरीबों का हक न खाते हैं, और न ही खाने देते हैं। होली में मैं गुजिया खाने आना चाहता हूं। किसानों को बिजली का बिल 10 तारीख के बाद देना नहीं पड़ेगा। 10 तारीख के रोजगार के लिए मेला लगाने का काम करेंगे। आने वाली 7 तारीख को अपको कमल खिलाने का काम करना है। साथ ही कहा कि अखिलेश की कुंडली में राजयोग है ही नहीं। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?