उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का शहरों का प्रबंधन लाया रंग, स्टेट अवॉर्ड में यूपी को मिला पहला स्थान

उत्तर प्रदेश के बाबा विश्वनाथ नगरी काशी को स्मार्ट सिटी कोविड-19 प्रबंधन के लिए साल 2020-21 का प्रथम पुरस्कार मिला है। साथ ही स्टेट अवॉर्ड में भी उत्तर प्रदेश अव्वल आया है। वहीं स्मार्ट सिटी लीडरशिप समेत कूल चार कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को स्मार्ट सिटी कोविड-19 प्रबंधन के लिए साल 2020-21 का प्रथम पुरस्कार मिला है। साथ ही स्टेट अवॉर्ड में भी उत्तर प्रदेश अव्वल आया है। वहीं स्मार्ट सिटी लीडरशिप समेत कूल चार कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। यह घोषणा आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से की गई है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय प्रत्येक वर्ष विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्मार्ट सिटी में चयनित शहरों को अवॉर्ड प्रदान करता है। यह अवॉर्ड सूरत में 18 से 20 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। 

वाराणसी को मिले कुल 4 अवार्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहरों को खूबसूरत, सुविधायुक्त, साफ-सफाई और जनता के लिए सुगम बनाने का प्रबंधन अब रंग लाने लगा है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को प्रथम पुरस्कार मिला है। स्टेट अवॉर्ड में यूपी को पहला स्थान मिला है। जबकि मध्य प्रदेश व तमिलनाडु दूसरे और तीसरे स्थान पर है। वाराणसी स्मार्ट सिटी को कोरोना काल में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए 'कोविड इनोवेशन अवार्ड' दिया जाएगा। सिटी अवॉर्ड के द्वितीय चरण में भी वाराणसी का नाम शुमार है। जिसमें आगरा और तिरुपति भी संयुक्त रूप से शामिल है। वहीं स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवॉर्ड में भी काशी के साथ अहमदाबाद और रांची के नाम भी शामिल है। जल संरक्षण के लिए क्रियान्वित परियोजनाओं में भी वाराणसी को अवॉर्ड मिला है। 

Latest Videos

साल 2020-21 की सूरत में होगी अवॉर्ड सेरेमनी 
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि यह अवॉर्ड साल 2020-21 के लिए दिया जा रहा है। जिसकी घोषणा 2021 में की गई थी। कोरोना काल के कारण अवॉर्ड सेरेमनी नहीं हो पाई था। जो अब 18 से 20 अप्रैल को सूरत में उसका आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी के नगर आयुक्त / सीईओ स्मार्ट सिटी प्रणय सिंह, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन समेत वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्य प्रतिनिधिगण सूरत में 18 अप्रैल को अवॉर्ड लेंगे।

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर कोर्ट ने किया कमिश्नर नियुक्त, 19 अप्रैल को होगा दौरा

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025