CM योगी का सोमवार को आगरा दौरा, तीन विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को साधेंगे

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 10 फरवरी को जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में आगरा तीन विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे लखनऊ से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से पहले किरावली जाएंगे। रघुनाथ महाविद्यालय में हेलीपैड बनाया गया है। 


आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को आगरा के फतेहपुर सीकरी, एत्मादपुर और फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। वह किरावली, शमसाबाद और आंवलखेड़ा में मतदाताओं को रिझाने के लिए छोटी सभाएं करेंगे। मतदाताओं से संवाद के अलावा वह घर-घर जाकर वोट भी मांगेंगे। 

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 10 फरवरी को जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में आगरा तीन विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे लखनऊ से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से पहले किरावली जाएंगे। रघुनाथ महाविद्यालय में हेलीपैड बनाया गया है। 

Latest Videos

यहां होगी मुख्यमंत्री की सभा 
मुख्यमंत्री योगी किरावली के रामवीर क्रीड़ा स्थल पर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के मतदाताओं की छोटी सभा करेंगे। भाजपा द्वारा आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में शामिल होंगे। फिर दोपहर 1.15 से 2.15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। 

फतेहाबाद में भी करेंगे सभा 
जिला प्रशासन के मुताबिक दोपहर ढाई बजे मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर शमसाबाद स्थित जीआर कॉस्मिक स्कूल में उतरेगा। यहां फतेहाबाद क्षेत्र से प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार सभा होगी। मतदाताओं से संवाद होगा। चार बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से एत्मादपुर क्षेत्र के आंवलखेड़ा में जाएंगे। आंवलखेड़ा बाजार के पास मैदान में मुख्यमंत्री की सभा होगी। सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन रविवार रात तक तैयारियों में जुटा रहा।

रविवार को स्मृति ईरानी ने मांगे वोट 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। ईरानी ने खतैना स्थित जगन्नाथ कॉलोनी में लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क करके भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय को जिताने की अपील की। पोस्टर बांटे और लोगों से बातचीत की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी