कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, आरपीएन सिंह की BJP में जानें की अटकलें तेज

आरपीएन सिंह पूर्वांचल में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो पूर्वी यूपी में कांग्रेस को खासा नुकसान सहना पड़ सकता है। बता दें, आरपीएन सिंह कुशीनगर के सैंथवार के शाही परिवार से आते हैं। उनका कांग्रेस से पुराना नाता रहा है और पार्टी के वफादार रहे हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election ) से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता आरपीएन सिंह (RPN Singh) भाजपा जॉइन कर सकते हैं। इसको लेकर अटकलें फिर तेज हो गई हैं। एक-दो दिन में जॉइनिंग पर फैसला हो सकता है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में आरपीएन सिंह ने खुद इसे महज एक अफवाह बताया है। उन्होंने एक बड़े न्यूज चैनल नेटवर्क से बातचीत के दौरान बताया कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे।

कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं RPN सिंह
आरपीएन सिंह पूर्वांचल में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो पूर्वी यूपी में कांग्रेस को खासा नुकसान सहना पड़ सकता है। बता दें, आरपीएन सिंह कुशीनगर के सैंथवार के शाही परिवार से आते हैं। उनका कांग्रेस से पुराना नाता रहा है और पार्टी के वफादार रहे हैं। अपने पिता सीपीएन सिंह की तरह वह भी पडरौना के विधायक रहे। साल 1996 से 2009 तक विधायक रहने के बाद आरपीएन सिंह 15वीं लोकसभा सदस्य बने। हालांकि, 16वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश पाण्डेय ने उन्हें हरा दिया। वहीं, यह भी बता दें कि आरपीएन सिंह कांग्रेस शासन में गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी उठा चुके हैं।

Latest Videos

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिला सशक्तिकरण को बड़ा मुद्दा बनाया है। उनका नारा 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' इस बात को दर्शाता है। वहीं, पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट भी जारी कर दी हैं। इनमें 176 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनमें 66 महिला उम्मीदवार हैं। पार्टी ने जो 40 प्रतिशत सीट महिला आरक्षित होने का दावा किया था, वह निभाती दिख रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde