खुशखबरी: UP के 152 रेलवे स्टेशन बनेंगे हाईटेक और आदर्श्, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं..देखिए लिस्ट

Published : Jul 28, 2021, 06:53 PM ISTUpdated : Jul 28, 2021, 07:10 PM IST
खुशखबरी: UP के 152 रेलवे स्टेशन बनेंगे हाईटेक और आदर्श्, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं..देखिए लिस्ट

सार

यूपी से भाजपा के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने आज बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था कि केंद्र सरकार देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण के लिए क्या योजना बना रही है। जिसका जबाव देते हुए  रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकरी दी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे राज्य के स्टेशनों का नए सिरे से विकास करने की योजना बन रहा है। जिसके तहत राज्य के करीब 152 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें आदर्श स्टेशन बनाया जाएगा। इन स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

देशभर के करीब 1253 स्टेशन होंगी आधुनिकीकरण 
दरअसल, यूपी से भाजपा के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने आज बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था कि केंद्र सरकार देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण के लिए क्या योजना बना रही है। जिसका जबाव देते हुए  रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकरी देते हुए कहा कि इंडियन रेलवे ने देशभर के करीब 1253 स्टेशनों की सूची तैयार की है, जिसमें से 206 स्टेशन विकसित किए जा चुके हैं। वहीं बाकी के बचे 47 स्टेशन अगले साल यानि 2021-22 में विकसित किया जाएगा।

यूपी के 152 रेलवे स्टेशनों की सूची तैयार
रेलमंत्री ने कहा कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 152 रेलवे स्टेशनों की सूची विभाग के द्वारा बनाई गई है। जिसमें से करीब 131 रेलवे स्टेशनों को मानकों के अनुसार विकसित कर दिया गया है। वहीं बाकी 21 स्टेशन अगले वित्त वर्ष 2021-22 में विकसित कर दिए जाएंगे।

विकसित स्टेशन में दी जाएगी यह सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, इन विकसित रेलवे स्टेशन में जो सुविधाएं दी जानी हैं, उनमें विशेषरुप से  वेटिंग रूम, कंप्यूटर से अनाउंसमेंट, पे एंड यजू टॉयलेट, वाटर कूलर, उच्च सतह वाले प्लेटफार्म, पैदल पुल समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर जैसे तमाम सुविधाएं देने की योजना है।

देखिए यूपी के 152 रेलवे स्टेशनों की लिस्ट
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र