यूपी से भाजपा के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने आज बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था कि केंद्र सरकार देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण के लिए क्या योजना बना रही है। जिसका जबाव देते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकरी दी।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे राज्य के स्टेशनों का नए सिरे से विकास करने की योजना बन रहा है। जिसके तहत राज्य के करीब 152 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें आदर्श स्टेशन बनाया जाएगा। इन स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
देशभर के करीब 1253 स्टेशन होंगी आधुनिकीकरण
दरअसल, यूपी से भाजपा के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने आज बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था कि केंद्र सरकार देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण के लिए क्या योजना बना रही है। जिसका जबाव देते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकरी देते हुए कहा कि इंडियन रेलवे ने देशभर के करीब 1253 स्टेशनों की सूची तैयार की है, जिसमें से 206 स्टेशन विकसित किए जा चुके हैं। वहीं बाकी के बचे 47 स्टेशन अगले साल यानि 2021-22 में विकसित किया जाएगा।
यूपी के 152 रेलवे स्टेशनों की सूची तैयार
रेलमंत्री ने कहा कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 152 रेलवे स्टेशनों की सूची विभाग के द्वारा बनाई गई है। जिसमें से करीब 131 रेलवे स्टेशनों को मानकों के अनुसार विकसित कर दिया गया है। वहीं बाकी 21 स्टेशन अगले वित्त वर्ष 2021-22 में विकसित कर दिए जाएंगे।
विकसित स्टेशन में दी जाएगी यह सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, इन विकसित रेलवे स्टेशन में जो सुविधाएं दी जानी हैं, उनमें विशेषरुप से वेटिंग रूम, कंप्यूटर से अनाउंसमेंट, पे एंड यजू टॉयलेट, वाटर कूलर, उच्च सतह वाले प्लेटफार्म, पैदल पुल समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर जैसे तमाम सुविधाएं देने की योजना है।
देखिए यूपी के 152 रेलवे स्टेशनों की लिस्ट