खुशखबरी: UP के 152 रेलवे स्टेशन बनेंगे हाईटेक और आदर्श्, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं..देखिए लिस्ट

यूपी से भाजपा के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने आज बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था कि केंद्र सरकार देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण के लिए क्या योजना बना रही है। जिसका जबाव देते हुए  रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकरी दी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे राज्य के स्टेशनों का नए सिरे से विकास करने की योजना बन रहा है। जिसके तहत राज्य के करीब 152 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें आदर्श स्टेशन बनाया जाएगा। इन स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

देशभर के करीब 1253 स्टेशन होंगी आधुनिकीकरण 
दरअसल, यूपी से भाजपा के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने आज बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था कि केंद्र सरकार देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण के लिए क्या योजना बना रही है। जिसका जबाव देते हुए  रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकरी देते हुए कहा कि इंडियन रेलवे ने देशभर के करीब 1253 स्टेशनों की सूची तैयार की है, जिसमें से 206 स्टेशन विकसित किए जा चुके हैं। वहीं बाकी के बचे 47 स्टेशन अगले साल यानि 2021-22 में विकसित किया जाएगा।

Latest Videos

यूपी के 152 रेलवे स्टेशनों की सूची तैयार
रेलमंत्री ने कहा कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 152 रेलवे स्टेशनों की सूची विभाग के द्वारा बनाई गई है। जिसमें से करीब 131 रेलवे स्टेशनों को मानकों के अनुसार विकसित कर दिया गया है। वहीं बाकी 21 स्टेशन अगले वित्त वर्ष 2021-22 में विकसित कर दिए जाएंगे।

विकसित स्टेशन में दी जाएगी यह सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, इन विकसित रेलवे स्टेशन में जो सुविधाएं दी जानी हैं, उनमें विशेषरुप से  वेटिंग रूम, कंप्यूटर से अनाउंसमेंट, पे एंड यजू टॉयलेट, वाटर कूलर, उच्च सतह वाले प्लेटफार्म, पैदल पुल समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर जैसे तमाम सुविधाएं देने की योजना है।

देखिए यूपी के 152 रेलवे स्टेशनों की लिस्ट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News