छात्रों को मुफ्त टैबलेट-स्मार्टफोन देने के साथ उसको चलाने का खर्च भी देगी योगी सरकार

सीएम ने कहा कि विद्यार्थियों को बिना कोई खर्च किए बेहतरीन कंटेंट और पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्‍ध होगी। सीएम ने कहा कि देश में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य के युवा अब स्मार्ट बनेंगे। इन टैबलेट और स्मार्ट फोन में केंद्र व प्रदेश सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2022 1:56 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखपुर में कहा कि यूपी सरकार प्रदेश के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को न सिर्फ मुफ्त टै‍बलेट या स्‍मार्ट फोन दे रही है बल्कि डिजिटल एक्सेस के तहत टैबलेट-स्मार्टफोन (smart phone-tablet) के चलाने का खर्च भी उपलब्‍ध कराएगी। उन्‍होंने कहा कि बहुत सारे गरीब बच्चों के मां-बाप टैबलेट और स्मार्टफोन का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं होंगे इसलिए सरकार ने मुफ्त टै‍बलेट-स्‍मार्ट फोन  के साथ इसमें दो अतिरिक्त सुविधाएं भी दी हैं। पहली सुविधा डिजिटल एक्सेस की और दुनिया की बेहतरीन कम्पनियों को जोड़कर इस पर बेहतरीन कंटेंट और पाठ्यक्रम उपलब्‍ध कराने की।

एक क्लिक में मिलेगी रोजगार संबंधित जानकारी
सीएम ने कहा कि विद्यार्थियों को बिना कोई खर्च किए बेहतरीन कंटेंट और पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्‍ध होगी। सीएम ने कहा कि देश में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य के युवा अब स्मार्ट बनेंगे। इन टैबलेट और स्मार्ट फोन में केंद्र व प्रदेश सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। सरकार युवाओं की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐसे इंतजाम सुनिश्चित कर रही है जिससे उन्हें बाहर जाने की नौबत न आए।

गोरखपुर के भरोहिया विकास खंड में राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने करने के बाद विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण और 68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्‍होंने 50.48 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17.31 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम योगी ने प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का शिलान्यास और सूचना संकुल का लोकार्पण भी शामिल है। समारोह में 1000 छात्रों को टैबलेट-स्मार्ट फोन का वितरण किया गया जिसमें 22 विद्यार्थियों को मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों टैबलेट-स्मार्ट फोन मिला।

पढ़ाई के दौरान ही कॅरियर का रास्‍ता चुन सकेंगे छात्र
सीएम योगी ने कहा कि टैबलेट और स्मार्टफोन के जरिए युवा पढ़ाई के दौरान ही अपने करियर का रास्ता चुन सकेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैंडअप योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को भी टेबलेट व स्मार्ट फोन से जोड़ा जा रहा। 

मुफ्त कोचिंग की सुविधा दे रही सरकार 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 हजार युवाओं को मुफ्त टैबलेट-स्मार्ट फोन देकर उन्हें अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोरोनाकाल के दौरान कोटा (राजस्थान) में फंसे प्रदेश के 15 हजार युवाओं को वहां के कांग्रेस सरकार के असहयोग के बावजूद 500 बसों को भेजकर सुरक्षित वापस उनके घर पहुंचाया। प्रदेश में ही निशुल्क अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था हो जाने से अब यहां के युवाओं को बाहर जाने की नौबत नहीं आएगी। अभ्युदय कोचिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध कराई जा रही है। बेहतर पाठ्यक्रम के साथ ही आईएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस अधिकारियों, डॉक्टर-प्रोफेसर को जोड़ा जा रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!