उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभावान महिला एथलीटों को देगी पांच लाख रुपए, 75 खेल प्रशिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश की महिला एथलीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया था उसको पूरा करने का समय आ चुका है। दरअसल यूपी सरकार ने सूबे की प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है। वहीं प्रदेश में 75 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ राज्य की कमान संभालते ही कई बड़े अहम फैसले लिए। शपथ ग्रहण के बाद से ही योगी सरकार पिछले कार्यकाल से भी तेज काम कर रही है। यूपी सरकार मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दे चुके है कि सौ दिन का रोडमैप तैयार कर उन सभी कार्यों में तेजी से काम किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह वादा भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल था। इसी को पूरा करने के लिए यूपी सरकार ने सौ दिन के एजेंडे में इसे शामिल किया है। साथ ही 75 खेल प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। 

12.50 करोड़ रुपये का बजट हुआ आवंटित
राज्य की प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के लिए तैयारी कर चुकी है। योगी सरकार 2.0 में इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। खेल विभाग ने इसे सौ दिन के एजेंडे में इसे शामिल किया है। इसके लिए 12.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। एकलव्य क्रीड़ा कोष नियमावली के नियमों के अनुसार महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा। 

Latest Videos

बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए दिए जाएंगे खेल उपकरण
नई खेल पॉलिसी 2022 लागू की जाएगी। पूरी तरह से खेल विभाग की कोशिश है कि खेल इको सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए राजस्व विभाग, ग्राम विकास के मैदानों व स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की रूचि खेल की ओर बढ़ाने को अस्थाई खेल उपकरण दिए जाएंगे।

सौ ग्राम पंचायतों में होगी मैदान व जिम की व्यवस्था
राज्य के सभी जिलों व तहसील स्तर पर गठित समिति की मदद से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इतना ही नहीं एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 75 प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही युवा कल्याण विभाग द्वारा 100 ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान व जिम की व्यवस्था की जाएगी।

गाजियाबाद में लूट के दौरान बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, हुए फरार

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी