सपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने से डर रही, उनकी हिम्मत नहीं हो रही: CM योगी

Published : Jan 19, 2022, 10:09 PM ISTUpdated : Jan 19, 2022, 10:10 PM IST
सपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने से डर रही, उनकी हिम्मत नहीं हो रही: CM योगी

सार

मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में आने के पहले जो संकल्पपत्र जारी किया था, उसमें राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास मुद्दा बनाया था। उससे पहले प्रदेश में वंशवाद और परिवारवाद की प्रवृत्ति शासन कर रही थी। उन्होंने कहा कि लेकिन पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का माहौल दिया जो खत्म नहीं होने दिया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी द्वारा अपराधियों को टिकट देने पर एक बार फिर प्रहार करते हुए कहा कि सपा अब भी आपराधिक मानसिकता, माफियावादी मानसिकता, तमंचावादी मानसिकता से उबर नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश में फिर से वही माहौल बनाने की कोशिश में है, लेकिन जनता एक बार फिर इसे स्वीकार नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में आने के पहले जो संकल्पपत्र जारी किया था, उसमें राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास मुद्दा बनाया था। उससे पहले प्रदेश में वंशवाद और परिवारवाद की प्रवृत्ति शासन कर रही थी। उन्होंने कहा कि लेकिन पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का माहौल दिया जो खत्म नहीं होने दिया जाएगा।

'तमंचावादी मानसिकता से उबर नहीं पा रही सपा'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के चुनाव लड़ने और सपा द्वारा अपराधियों को टिकट देने संबंधी सवाल पर योगी ने कहा कि चुनाव सबको लड़ना चाहिए, चुनाव में उतरने का सबको अधिकार है। हमारी भी कामना है कि वो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनें, लेकिन एक बात स्पष्ट हो गई है और सामने आ गई है सपा द्वारा पहली सूची जारी करने के बाद कि पार्टी बैकफुट पर है। दूसरी सूची जारी करने से डर रही है...उनकी हिम्मत नहीं हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अखिलेश ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के दंगाइयों और कैराना पलायन के जिम्मेदार लोगों को टिकट दिया है। उनके पास इसका जवाब नहीं है। मुलायम की पुत्रवधू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर योगी ने कहा कि उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की नीतियां अच्छी लगीं, इसीलिए वह भाजपा में आईं हैं, भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी
तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप