मथुरा-वृंदावन में होली की धूम, 2500 लोगों ने कराई बुकिंग...जानिए कितना आ रहा खर्चा

उत्तर प्रदेश ट्रेवल्स महासंघ के अध्यक्ष सुनील सच्चर ने बताया कि मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है और यहां कृष्णभक्त बड़ी धूमधाम से होली त्योहार मनाते हैं। इसलिए वृंदावन, मथुरा जाने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 17 से 18 मार्च को होली है। ऐसे में होली के त्योहार और इन छुट्टियों को खास बनाने के लिए परिवार संग वृंदावन जाने की तैयारी की है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 6:30 AM IST

मथुरा: कोरोना के कारण पटरी से उतर चुकी टूर एंड ट्रेवल्स इंडस्ट्री होली से फिर रफ्तार पकड़ेगी। शहर के लगभग 2500 लोगों ने मथुरा और वृंदावन की बुकिंग करा चुके हैं। टूर कारोबारियों के मुताबिक पिछले दो वर्षों से होली पर कारोबार ठप था, लेकिन परिवार व दोस्तों संग इस बार राधा-कृष्ण की नगरी में होली खेलने का प्लान बनाया है। ऐसे में 16 से 20 मार्च के बीच खास टूर पैकेज तैयार किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश ट्रेवल्स महासंघ के अध्यक्ष सुनील सच्चर ने बताया कि मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है और यहां कृष्णभक्त बड़ी धूमधाम से होली त्योहार मनाते हैं। इसलिए वृंदावन, मथुरा जाने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 17 से 18 मार्च को होली है। ऐसे में होली के त्योहार और इन छुट्टियों को खास बनाने के लिए परिवार संग वृंदावन जाने की तैयारी की है। उन्होंने बताया कि इनोवा, क्रिस्टा सहित बड़ी गाड़ियां 16 रुपये प्रतिकिलो मीटर व डिजायर सहित अन्य छोटी गाड़ियां 12 रुपये प्रतिकिलो मीटर के हिसाब से बुकिंग हो रही है। इसमें 18-20 हजार रुपये का खर्च आयेगा। 

Latest Videos

वर्ष 2019 में चार हजार लोग होली की बुकिंग कराई थी 
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य व टूर संचालक शोभित चोपड़ा ने बताया कि बरसाना की लट्ठमार होली बहुत से लोगों को आकर्षित करती है। वर्ष 2019 में लखनऊ से करीब चार हजार लोग वृंदावन, मथुरा व बरसाना की होली देखने के लिए बुकिंग कराई थी। इस बार लगभग 2500 बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में बुकिंग की रफ्तार तेज होगी।

टूर एजेंसियों को होली के कारण ड्राइवरों को किल्लत
डालीगंज के टूर संचालक अशफाक खान ने बताया कि होली के कारण कई ड्राइवर छु‌ट्टियों पर चले जाएंगे। ऐसे में ड्राइवरों की कमी पड़ेगी। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर कई ड्राइवर 400 रुपये प्रतिदिन की जगह 800 से लेकर एक हजार रुपये तक देना पड़ रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल