इनामुलहक को एटीएस नें 5 दिन की रिमांड पर लिया, आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप

Published : Mar 16, 2022, 02:58 PM IST
इनामुलहक को एटीएस नें 5 दिन की रिमांड पर लिया, आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप

सार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कई दिन पहले देवबंद के मोहल्ला खानकाह में स्थित नजमी हास्टल से तीन युवकों को उठाया था। जिसमे से मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो छात्रों को निरोधात्मक कार्रवाई के बाद छोड़ दिया था। जबकि इनामुलहक उर्फ इनाम इम्तियाज पुत्र इम्तियाज मियां निवासी गांव पटना थाना गवां जिला गिरडीह झारखंड को देवबंद कोतवाली से जेल भेज दिया था। 

मेरठ: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े इनामुलहक का एटीएस को अदालत से पांच दिन का रिमांड मिल गया है। इनामुलहक को एटीएस अपने साथ ले गई हैं। 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक एटीएस को रिमांड मिला है। 21 मार्च को एटीएस को वापस अदालत में पेश करना होगा। हालांकि, एटीएस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन पांच दिन का ही मंजूर हुआ है। अब अनुमान है कि इनामुलहक आतंकियों के बारे में बड़े राज खोल सकता है। एटीएस बुधवार की दोपहर में दो कारों के साथ आतंकी को लेकर सहारनपुर से निकल गई है। एटीएस बेहद गोपनीय रूप से छापेमारी करेगी।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कई दिन पहले देवबंद के मोहल्ला खानकाह में स्थित नजमी हास्टल से तीन युवकों को उठाया था। जिसमे से मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो छात्रों को निरोधात्मक कार्रवाई के बाद छोड़ दिया था। जबकि इनामुलहक उर्फ इनाम इम्तियाज पुत्र इम्तियाज मियां निवासी गांव पटना थाना गवां जिला गिरडीह झारखंड को देवबंद कोतवाली से जेल भेज दिया था। इनामुलहक ने एटीएस की पूछताछ में कबूल किया था कि वह लश्कर-ए-तैयबा नाम के आतंकी संगठन से जुड़ा था और वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेना चाहता था। आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए एटीएस ने मंगलवार को अदालत में अर्जी दी थी। अर्जी को स्वीकार करते हुए बुधवार को रिमांड मंजूर किया गया है। अंदेशा है कि इनामुलहक के संपर्क में अभी और भी युवक है, जो आतंकी बनना चाहते थे। वहीं, इनामुलहक स्लीपर सेल भी पश्चिम उत्तर प्रदेश में तैयार कर रहा था। इसलिए इन सभी के नाम व पते भी एटीएस जानने की कोशिश करेगी।

आतंकी इनामुलहक ने वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर अपने एकाउंट बनाए हुए है। जिन्हें फॉलाे करने वालों की लंबी सूची है। एटीएस ने सभी के नाम व पते ले लिए हैं। यह युवक मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, शामली, बागपत आदि जिलों के रहने वाले हैं। एटीएस इनामुलहक को अपने साथ लेकर इन युवकों के यहां भी दबिश दे सकती है। एटीएस पिछले कई दिनों से इन युवकों को गोपनीय रूप से वाच कर रही थी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...