UPPCS Sucess Story: किसान आंदोलन के टेंट में बैठ की पढ़ाई, अब बने असिस्टेंट कमिश्नर...पढ़ें इंद्रपाल की कहानी

किसान आंदोलन का हिस्सा रहे इंद्रपाल सिंह का सेलेक्शन UPPCS में हो गया है। इंद्रपाल उत्तर प्रदेश सरकार में असिस्टेंट कमिश्नर बन गए हैं। फिलहाल वह दो साल तक प्रोविजनल पीरियड पर हैं। 

गाजियाबाद : दिल्ली-यूपी के गॉजीपुर (Ghazipur)बॉर्डर  पर कृषि कानून को लेकर पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से एक पॉजिटिव खबर आई है। इस आंदोलन का हिस्सा रहे इंद्रपाल सिंह (Inderpal Singh) का सेलेक्शन UPPCS में हो गया है। इंद्रपाल उत्तर प्रदेश सरकार में असिस्टेंट कमिश्नर बन गए हैं। फिलहाल वह दो साल तक प्रोविजनल पीरियड पर हैं। इंद्रपाल सिंह किसान आंदोलन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे। लेकिन, हिंसक प्रदर्शन नहीं किया। इसके साथ यहां पर रहने के दौरान सिर्फ पढ़ाई की। 

मेहनत लाई रंग
कौशांबी (Kaushambi)के रहने वाले इंद्रपाल सिंह किसान आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने यहीं पर अपनी तैयारी की और आंदोलन में 6 महीने से ज्यादा का समय बिताया। आंदोलन के दौरान इंद्रपाल एक टेंट में बैठकर पढ़ाई करते थे। नतीजा यह निकला कि उनका सेलेक्शन  UPPCS में हो गया। मार्च में इंटरव्यू होने के बाद जून में उन्होंने अपनी पोस्ट संभाल ली। फिलहाल वह दो साल के प्रोविजन पीरियड पर हैं, उसके बाद वह असिस्टेंट कमिश्नर बनेंगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें - शिखर जमीन पर..महाराजा ने जब लगाया झाड़ू, देखिए सिंधिया ने पहली बार पब्लिक प्लेस में इस तरह की सफाई..

आंदोलन के दौरान ही दिया इंटरव्यू
इंद्रपाल शुरुआती समय से ही आंदोलन स्थल पर पहुंचने वालों में रहे। इंद्रपाल आंदोलन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे. लेकिन, हिंसक प्रदर्शन नहीं किया। इसके साथ यहां पर रहने के दौरान सिर्फ पढ़ाई की। इस दौरान यहां पर आने वाले बच्चों को भी पढ़ाया। आंदोलन में रहते हुए ही उनका UPPCS के मेंस में चयन हुआ और वह इंटरव्यू में शामिल हुए। यहां भी सफलता भी मिली। उनकी इस सफलता पर उनका परिवार काफी खुश है।  

अब बिल पर लोगों को करेंगे जागरूक 
इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह अब सिस्टम का हिस्सा हैं। सेलेक्शन के बाद वह कभी आंदोलन में शामिल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि पहले वह खुद तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इसके बाद इसके फायदे के बारे में बताएंगे, साथ ही सभी को जागरूक भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें-Lakhimpur Voilence: 5 हजार की भीड़ और गवाह सिर्फ 23?, सुप्रीम कोर्ट ने फिर UP सरकार को फटकारा, पूछे ये सवाल...

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी