Inside Story: डिप्टी सीएम के पद के लिए दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक पर जताया बीजेपी ने विश्वास, जानें वजह

Published : Mar 25, 2022, 05:15 PM IST
Inside Story: डिप्टी सीएम के पद के लिए दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक पर जताया बीजेपी ने विश्वास, जानें वजह

सार

बीजेपी ने दिनेश शर्मा को जातीय संतुलन बनाए रखने के लिए डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन कहीं न कहीं ब्राह्मणों को लुभाने में वो उतने सफल नहीं साबित हो सके जितनी उम्मीद बीजेपी ने उनसे की थी। वहीं सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक पूरे कार्यकाल में एक सफल ब्राह्मण चेहरे के रूप में सामने आए हैं। जातीय समीकरण बनाए रखने के लिए बीजेपी ने उन्हे उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है।    

लखनऊ: योगी 2.0 सरकार की नई टीम में डिप्टी सीएम के चेहरे में बड़ा बदलाव किया है। केशव प्रसाद मौर्य पर बीजेपी ने एक बार फिर विश्वास जताया है वहीं दिनेश शर्मा को इस बार डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है। बीजेपी ने पूर्व में रहे कानून मंत्री बृजेश पाठक पर भरोसा जताते हुए उनको उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है। ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ले ली है। 

माना जाता रहा है कि बीजेपी ने दिनेश शर्मा को जातीय संतुलन बनाए रखने के लिए डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन कहीं न कहीं ब्राह्मणों को लुभाने में वो उतने सफल नहीं साबित हो सके जितनी उम्मीद बीजेपी ने उनसे की थी। वहीं सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक पूरे कार्यकाल में एक सफल ब्राह्मण चेहरे के रूप में सामने आए हैं। जातीय समीकरण बनाए रखने के लिए बीजेपी ने उन्हे उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है।  

छात्र राजनीति से की शुरुआत
ब्रजेश पाठक का जन्म 25 जून 1964 को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां में हुआ था। वह पेशे से वकील हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (एलएलबी) की डिग्री प्राप्त की। 1989 में छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले ब्रजेश पाठक साल 1990 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं। 

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा चुनाव
पाठक 1992 में कांग्रेस में शामिल हुए। 2002 के विधानसभा चुनाव में वह मल्लावां विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली और वह चुनाव हार गए। 

बीएसपी का दामन थामन थाम चढ़े सफलता की सीढ़ियां
बृजेश पाठक ने 2004 में कांग्रेस का साथ छोड़ बीएसपी के हो गए। यह परिवर्तन उनके लिए सफलता लेकर आया. बीएसपी ने उन्हें 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्नाव सीट से उतारा. इस बार उन्हें जीत हासिल हुई और वह संसद पहुंच गए। बीएसपी में पाठक ने तेजी से अपनी पैठ जमाई और वह सदन में पार्टी के उपनेता बन गए। 2009 में उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेज दिया और सदन में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया। 

2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने उनकी पत्नी नम्रता पाठक को उन्नाव सदर सीट से उम्मीदवार बनाया हालांकि वह चुनाव जीत नहीं सकी। नम्रता पाठक मायावती सरकार के दौरान यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी रहीं। 

2014 के लोकसभा चुनाव में मिली हार
2014 के लोकसभा चुनाव में पाठक उन्नाव लोकसभा सीट से चुनाव लड़े लेकिन हार गए। वह जल्द ही बदलती राजनीतिक हवा को भांप गए और 2016 को बीजेपी में शामिल हो गए।

2017 विधानसभा चुनाव
पाठक बीजेपी के टिकट पर लखनऊ मध्यसीट से चुनाव लड़े और जीते। बीजेपी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

2022 का विधानसभा चुनाव
बीजेपी ने 2022 में लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक को उतारा। उन्हें चुनाव में जीत हासिल हुई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान