
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर की नाबालिग बेटी ने अपने से छोटे सगे भाई को गोली मार दी। इसके बाद लड़की ने पिता से फोन पर बात कर घर में लूट की झूटी कहानी बना दी।
बहन ने भाई को पेट और सीने में मारी गोलियां
दरअसल, चौंका देने वाली यह वारदात कल मंगलवार को प्रयागराज जिले में नैनी थाना क्षेत्र के यमुनापार इलाके हुई थी। जहां इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह के बेटी ने भाई को पेट और सीने में तीन गोलियां मारी थीं। फायरिंग की आवाज सुनकर लड़की की मां और दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार मौके पर पहुंची तो बच्चा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। इतने में घटना के बाद लड़की ने ही शोर मचाकर लोगों को बुलाया और घर में लूट की कहानी बनाई। अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
(मौके पर पहुंच मामले की जांच करती हुई पुलिस)
भाई को गोली मारने की बाद करने लगी चीख-पुकार
पूछताछ के दौरान लड़की ने झूटी कहानी बताते हुए कहा कि बाइक से तीन लड़के बाउंड्री फांदकर घर घुस आए थे। वह मेरे भाई को मार रहे थे, जब चीखने लगा तो मैं उसे बचाने पहुंची। इतने में वह बदमाश भाई को तीन गोलियां मारकर भाग गए। जब पुलिस ने पूछा कि तुम उनको पहचान सकती हो तो कहने लगी की उन्होंने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। इसलिए वो उनको नहीं पहचान सकती है। लेकिन पुलिस को लड़की पर शक हुआ और मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच शुरू कर दी
पुलिस की सख्ती के बाद बयां की सच्चाई
पुलिस ने जब घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उनको ऐसे कोई शख्स नहीं मिले जिन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और बाइक पर तीन लोग सवार थे। इतना ही नहीं घर पर भी ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जो बता सकें कि कोई चोर लूट करने घुसे थे। पुलिस ने जब लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो सारी कहानी बयां कर दी। अपना जुर्म कबूलते कहा कि उसने ही भाई को गोली मार दी। क्योंकि भाई के साथ उसका झगड़ा होता था, वह बहुत तंग करता थी इसलिए पिता की लाइसेंसी पिस्टल उसको गोली मार दी।
(अपनी मां के साथ आरोपी बेटी-फाइल फोटो)
घायल भाई का चल रहा है इलाज
बता दें कि लड़की के पिता सभाजीत सिंह आजमगढ़ में तैनात हैं। उनके आने के बाद ही पुलिस मामला दर्ज करेगी। घायल लड़के का प्रयागराज के मेडिकल कालेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पिस्टल को बरामद कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।