यूपी के कानपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल दो अन्य का इलाज जारी है। कार सवार सभी लोग वलीमा से वापस आ रहे थे। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गए। मृतक दो युवकों की पहचान संदीप और नितिन के रूप में हुई है।
कानपुर: बिधनू में अफजलपुर गांवके पास कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार रात को दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार सामने आ रही डीसीएम से टकरा गई, जिसके बाद हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और बाडी को काटकर उसमें से लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल लोगों को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे को लेकर बिधनू थाना प्रभारी अतुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के नंबर की आर्टिगा कार घाटमपुर की ओर जा रही थी। इस बीच अफजलपुर गांव के पास कार ने डंपर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस बीच सामने की ओर से कुम्हड़ा लदी डीसीएम से वह टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने कार की बाडी को काटकर चारों को बाहर निकाला और सीएचसी बिधनू भेजवाया। हालांकि हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी की ओर से बताया गया कि हादसे के बाद चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो लोग अभी भी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान संदीप, नितिन के रूप में हुई है।
कार पर लिखे नंबर से हुई पहचान
कार पर डीएल-11सीए-8035 नंबर पड़ा हुआ था। जिसके बाद छानबीन में पता चला कि कार दिल्ली के रोहणी निवासी मंजीत कुमार की है। कार में कुछ विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं। जिसमें एएमटी मोटर एंड प्रापर्टीज और पता सेक्टर-3 रोहणी दिल्ली लिखा है। कार्ड पर अमित कटारिया और एसडी कटारिया का नाम लिखा है।
वलीमा में शामिल होने गए थे लोग
कार में आठ लोग सवार होकर रमईपुर निवासी रियाज के वलीमा में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वहां से 6 लोग निकले। हादसे के बाद पुलिस इन्हें बिधनू सीएचसी लेकर गई जहां दो लोगों को मृत घोषित किया गया। जबकि चार अन्य को एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं इस बीच रास्ते में दो अन्य ने भी दम तोड़ दिया।