लोकसभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, सड़क से लेकर सदन तक होंगे बीजेपी के सामने

अखिलेश यादव हाल ही में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने हैं। ऐसे में उन्हें सांसदी या विधायकी में से एक छोड़नी थी। अखिलेश ने सांसदी छोड़ने का फैसला लिया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि अखिलेश उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट से विधायक हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 8:59 AM IST

लखनऊ: अखिलेश यादव लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देंगे या विधानसभा से इस सवाल पर लगाम लग गया है। अखिलेश ने लोकसभा सदस्य पद से  इस्तीफा दे दिया है। अब वहा करहल से विधायक बने रहेंगे। बता दें कि 10 मार्च को संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में अखिलेश यादव, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal) से सदस्य चुने गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हराया है। 

करहल सीट से विधायक हैं अखिलेश
अखिलेश यादव हाल ही में मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने हैं। ऐसे में उन्हें सांसदी या विधायकी में से एक छोड़नी थी। अखिलेश ने सांसदी छोड़ने का फैसला लिया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि अखिलेश उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट से विधायक हैं।

Latest Videos

बीजेपी के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक करेंगे लड़ाई
लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव अब यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता बन सकते हैं। यानी अब बीजेपी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव सदन से लेकर सड़क की लड़ाई की अगुवाई करेंगे। तो वहीं, अब अगले छह महीने के अंदर आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा। इस बीच रामपुर से सांसद आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वो भी हाल ही में हुए चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से विधायक बने थे।

लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने पर भाजपा नेताओं का कहना है कि वैसे तो यह सपा का अंदरुनी मामला है लेकिन सच यह है कि अखिलेश यादव को पता चल गया है कि 2024 में भी पार्टी का हश्र ऐसा ही होने वाला है। वह करहल से बड़ी मुश्किल से चुनाव लड़ना चाहते हैं और 2024 में सांसद का चुनाव नहीं लड़ना चाहते इसलिए अगले पांच साल उन्‍होंने विधानसभा में ही रहने का फैसला लिया। 

मदरसों से इसलिए कम हो रही मुस्लिम बच्चों की दिलचस्पी, जिम्मेदार बताते हैं कई कारण

मायावती बोलीं- BJP से मिले हैं मुलायम सिंह, इस काम के लिए कभी भी अखिलेश को माफ नहीं करेंगे अम्बेडकरवादी

माफिया अतीक अहमद ने जेल में मनाई होली, फोटो वायरल होने के बाद उठे कई सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024