
कौशांबी. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब कौशांबी जिले में एक ऐसी मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रक्षक ही भक्षक बन गए। यहां इलाज कराने आई एक युवती का डॉक्टर और स्टाफ ने उसके साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी। हैवावियत की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है।
पिता ने बेटी की मौत के बाद मांगा न्याय
दरअसल, कुछ दिन पहले मृतका के पिता ने इस घटना के बाद डीएम को शिकायत पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट जांच की मांग की थी। जिसमें डॉक्टर और स्टाफ पर लगाए गए सभी आरोप सही साबित हुए। बता दें कि यह मामला कोतवाली मंझनपुर थाना क्षेत्र का है।
बुखार के चलते एडमिट हुई थी पीड़िता
बता दें कि कोखराज थाना क्षेत्र के एक परिवार ने एक महीने पहले अपनी बेटी को बुखार के चलते न्यू तेजमती अस्पताल में भर्ती कराया था। इसी दौरान यहां उसके साथ गैंगरेप किया गया था। जहां युवती ने इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए अपने घरवालों को जानकारी दी थी। इसके बाद पीड़िता की मौत हो गई थी। लेकिन डाक्टरों ने युवती की दिमागी हालात ठीक न होने की बात कह कर मामले को दबा दिया था।
आरोपियों को पकड़ने की धरपकड़
पीड़ित परिवार ने पिछले माह 13 अक्टूबर को जिले के डीएम से बेटी की मौत पर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एडीएम न्यायिक विश्राम यादव ने एक स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने का निर्देश दिया। इस टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट जिले के बड़े अधिकारियो को सौंप दी। फिर शु्क्रवार देर रात अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ गैंगरेप और हत्या पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।