ये हैं IAS की पत्नी, फफक-फफक कर रोते हुए दर दर भटक मांग रहीं इंसाफ, बता रहीं पति की शर्मनाक हरकतें

 ललितपुर जिले के DM ए. दिनेश कुमार पर उनकी पत्नी राजकुमारी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर उनके रोने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जहां आईएएस अफसर की पत्नी सिसक-सिसक कर  रोते हुए अपना दर्द बयां करती हुई दिख रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 1:43 PM IST / Updated: Nov 01 2020, 07:21 PM IST

ललितपुर (उत्तर प्रदेश). अगर किसी महिला को न्याय नहीं मिलता तो वह पुलिस के पास जाती। जब उसकी सुनवाई वहां भी नहीं होती तो वो डीएम यानि जिला कलेक्टर के पास जाकर इंसाफ की गुहार लगाती है। लेकिन उसी जिला अधिकारी की पत्नी को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़े और फफक फफक कर रोए तो सोचो क्या होगा। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आया है। जहां IAS की पत्नी  प्रताड़ित होकर अपने आंसू बहा रही है।

सिसक-सिसक कर दर्द बयां कर रही DM की पत्नी
दरअसल, ललितपुर जिले के DM ए. दिनेश कुमार पर उनकी पत्नी राजकुमारी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर उनके रोने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जहां आईएएस अफसर की पत्नी सिसक-सिसक कर  रोते हुए अपना दर्द बयां करती हुई दिख रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाता हुए कहा कि ससुरालवाले उनकी पिटाई की और पति सामने खड़े होकर देखता रहा।

पत्नी को कमरे में बंद करके टॉर्चर करते हैं  DM
DM की पत्नी वीडियो में अपनी आपबीती सुनाते हुए कह रही हैं कि उनके पति ए. दिनेश कुमार  दूसरी शादी करने वाले हैं। जब मैं उनका विरोध करती हूं तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगते हैं। वह इतने बड़े अधिकारी हैं इसलिए उनके खिलाफ शिकायत पुलिस तक नहीं लिख रही है। वीडियो में वह इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। इसके अलावा वह हाथ पर लगे चोट को दिखाते हुए कह रही हैं मुझे पति कमरे में बंद करके बहुत टॉर्चर करते हैं। फिलहाल वह एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।

(2012 बैच के आईएएस अधिकारी ए दिनेश कुमार)

IAS अफसर ने नहीं उठाया किसी का फोन
ललितपुर जिले के DM ए. दिनेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दिनेश कुमार ने इसी साल एक महीने पहले ही ललितपुर जनपद के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है। पत्नी का वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया ने अफसर को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने किसी का कॉल रिसीव नहीं किया। उनके स्टेनो ने फोन उठाया और बताया कि DM किसी मीटिंग में व्यस्त हैं।

Share this article
click me!