नेताओं के साथ बैठक के बाद दिखी बसपा सुप्रिमो मायावती की नाराजगी, कही ये बात

मायावती ने साफ कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के नतीजे इतने ज्यादा खराब आए जिसकी बसपा को उम्मीद नहीं थी। चुनाव में बसपा से जुड़ा मुस्लिम वोट भी एक तरफा समाजवादी पार्टी की तरफ जाते हुए दिखा। मायावती ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं से कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली व नीतियों से दुखी होने के बावजूद हिंदू समाज ने भाजपा को वोट दिया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। बसपा सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर सकी। इसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष ने तो यह भी आरोप लगाया कि बसपा ने इस बार भाजपा को जिताने के लिए मजबूती से चुनाव नहीं लड़ा।

मायावती ने हार की समीक्षा करने के लिए सभी बसपा प्रत्याशियों से रिपोर्ट कार्ड मांगा था। बूरी तरह हार का करण जानने के लिए बैठक भी की। मायावती ने खराब प्रदर्शन पर काफी हैरानी भी जताई। 

Latest Videos

'समाजवादी पार्टी की तरफ गया मुस्लिम वोट'
मायावती ने साफ कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के नतीजे इतने ज्यादा खराब आए जिसकी बसपा को उम्मीद नहीं थी। चुनाव में बसपा से जुड़ा मुस्लिम वोट भी एक तरफा समाजवादी पार्टी की तरफ जाते हुए दिखा। मायावती ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं से कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली व नीतियों से दुखी होने के बावजूद हिंदू समाज ने भाजपा को वोट दिया। जिससे कि समाजवादी पार्टी का गुंडा, माफिया, आतंकी, हल्ला बोल व भ्रष्ट राज वापस न आ जाये। भाजपा के एक बार फिर सत्ता में वापस आने बसपा को जबरदस्त राजनैतिक नुकसान हुआ। इसके लिए समाजवादी पार्टी और अधिकांश मुस्लिम समाज पूरी तरह से जिम्मेदार व कसूरवार है।

'अपने लोगों की तहे दिल से आभारी'
बसपा की बैठक के पहले चरण में सभी विधानसभा प्रत्याशियों से रिपोर्ट कार्ड लिया गया। इसके बाद तीन बजे से दूसरी बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी थे। संगठन के लोगों के साथ मायावती ने हार की समीक्षा की। इस दौरान कोऑर्डिनेटर और सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी थे। मायावती ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नहीं, सिर्फ बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा को सत्ता में वापस आने से रोक सकती है। उन्होंने कहा कि मेरी खुद की जाति का दलित वोट ना तो भटका है और ना ही गुमराह हुआ है। मेरे लोगों पर मुझे बहुत ज्यादा गर्व है और मैं उनकी तहे दिल से आभारी हूं।

अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में ली शपथ, कहा- सकारात्मक होगी विपक्ष की भूमिका

विधायकों के शपथग्रहण को लेकर योगी बोले- सभी यूपी के समग्र विकास में अपने योगदान का लेंगे संकल्प

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश