मुख्यमंत्री योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से किया शुभारंभ। उन्होंने कहा कि अगले चरण में फिर 80 हजार आशाओं को स्मार्ट फोन दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखंड में आशाओं ने शानदार काम किया। नकारात्मक माहौल को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आशा बहुओं (Asha Bhau) को राज्य सरकार के कोटे से दिए जाने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा केंद्रीय मानदेय और अन्य योजनाओं के लाभ से अब उन्हें 6000 रुपए प्रतिमाह मिल सकेंगे। सीएम योगी ने कहा कि लगातार 60 दिन तक टीकाकरण का काम करने वाली वाली संविदा पर कार्यरत एएनएम को एकमुश्त 10 हजार रुपए देंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्ट फोन (Smart Phone) वितरण कार्यक्रम का लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से किया शुभारंभ। उन्होंने कहा कि अगले चरण में फिर 80 हजार आशाओं को स्मार्ट फोन दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखंड में आशाओं ने शानदार काम किया। नकारात्मक माहौल को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएम योगी बोले तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर की तर्ज पर थर्ड वेव उतनी खतरनाक नहीं है, संक्रमण हो सकता है। इसके लिए सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी है।
स्मार्टफोन से मिल सकेगी ये मदद
इन स्मार्टफोन के माध्यम से आशा बहुएं गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने में मदद कर सकेंगी. यही नहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव में हर ग्राम सभा स्तर पर तैनात आशा बहुएं गांव और बस्ती के हालात और जरूरी इलाज दिलाने में मदद कर सकेंगी। इन स्मार्टफोन के मध्यम से वह सीधे अपने सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सकों से जुड़ी रहेंगी। बीमारी के हालात के बारे में स्वस्थ्य केंद्रों से लेकर जिलों के अफसरों को अपडेट दे सकेंगी। इस स्मार्टफोन में डाटा फीड कर अफसरों को आसानी से भेजा जा सकेगा। दरअसल आशा बहुएं कई विभागों से सम्बन्धित जिम्मेदारियों को संभालती हैं. इनके हाथ में स्मार्टफोन आने से स्वास्थ्य सेवाओं की आम आदमी तक पहुंच आसान हो जाएगी।