केजरीवाल ने बीजेपी के विज्ञापनों पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली में AAP के 106 और योगी जी के 850 पोस्टर

योगी जी ने अमेरिका की सबसे बड़ी पत्रिका के विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। सीएम केजरीवाल ने यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में लगे योगी के पोस्टरों पर तंज कसते हुए कहा, दिल्ली में आप के 106 और योगी जी के 850 पोस्टर हैं, समझ नहीं आता योगी जी यूपी से चुनाव लड़ रहे हैं या दिल्ली से। 

लखनऊ: यूपी में सत्ता पाने के लिए लखनऊ पहुंचे दिल्ली (Delhi) के केजरीवाल (Kejriwal) ने लखनऊ पहुंचकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे। चुनावी वादा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी (AAm Aadmi Party) की सरकार बनी तो 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देंगे।

महिलाओं के लिए 1000 रुपये की घोषणा पर सीएम केजरीवाल ने यूपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे तो एक नई साड़ी और सूट लेंगी, गरीब परिवारों की महिलाओं की बच्चियां ये पैसा अपनी पढ़ाई में लगा सकेंगी, लेकिन इस पर भाजपा को क्यों आपत्ति हो रही है। केजरीवाल ने कहा, मुझे एक मौका दीजिए मैं यूपी में स्कूल और अस्पताल बनाउंगा।

Latest Videos

समझ में नहीं आता योगी यूपी से चुनाव लड़ रहे या दिल्ली से
योगी जी ने अमेरिका की सबसे बड़ी पत्रिका के विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। सीएम केजरीवाल ने यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में लगे योगी के पोस्टरों पर तंज कसते हुए कहा, दिल्ली में आप के 106 और योगी जी के 850 पोस्टर हैं, समझ नहीं आता योगी जी यूपी से चुनाव लड़ रहे हैं या दिल्ली से। उन्होंने भाजपा, सपा-बसपा और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, यूपी में पिछली सरकारों ने सिर्फ कब्रिस्तान बनवाए। पिछले पांच वर्षों में योगी ने जी ने न केवल कब्रिस्तान बनवाए बल्कि लोगों को कब्रिस्तान भी भेजा।

सीएम अरविंद केजरीवाल यूपी में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली और 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1000-1000 रुपये देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, फ्री बिजली देने का फार्मूला केवल मुझे आता है और कोई नहीं दे पाएगा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली आकर कोई भी सरकारी स्कूल देखने का न्योता दिया। केजरीवाल ने कहा कि रोजगार चाहिए और फ्री बिजली चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट देना और नहीं चाहिए तो योगी आदित्यनाथ को दे देना। कोरोना प्रबंधन के लिए भी योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला और कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में यूपी की थू-थू कराई।

केजरीवाल ने UP के लोगों से मांगा 5 साल का समय, कहा- मुझे राजनीति करना नहीं आता, काम करना आता है

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान